The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Hockey Asia Cup Pakistan will not travel to India due to security concerns Bangladesh named replacement

हॉकी एश‍ि‍या कप के लिए भारत नहीं आएगा पाकिस्तान, कहा- 'सुरक्षा का डर है'

पाकिस्तान 29 अगस्त से भारत में शुरू हो रहे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से हट गया है. ओमान ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. इन दोनों के हटने के बाद बांग्लादेश और कजाखस्तान को मौका दिया गया है.

Advertisement
Pakistan, ind vs pak, hockey
पाकिस्तान को भारत न आने का बड़ा नुकसान होगा. (Photo-AFP)
pic
रिया कसाना
19 अगस्त 2025 (Published: 06:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप (Hockey Asia Cup) का शेड्यूल सामने आ गया है. इस टूर्नामेंट में पहले पाकिस्तान (Pakistan) को हिस्सा लेना था, लेकिन अब जब शेड्यूल सामने आया है तो ये साफ हो गया कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में शामिल नहीं होगा. ये टूर्नामेंट 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में खेला जाएगा. 19 अगस्त को इसे लेकर ये जानकारी दी गई कि पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.

8 टीमें लेंगी हिस्सा

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 8 टीमों को दो पूल में बांटा गया है. मेजबान भारत को चीन, जापान और कजाखस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि पूल बी में मलेशिया, कोरिया, चीनी ताइपे और बांग्लादेश को जगह मिली है. 29 अगस्त को पहला मैच मलेशिया और बांग्लादेश के बीच होगा. वहीं, भारत भी इसी दिन अपना पहला मैच चीन के खिलाफ खेलेगा. दोनों ग्रुप की दो टॉप टीम सुपर-4 में जाएंगी. सुपर-4 के मुकाबले तीन सितंबर से खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल सात सितंबर को होगा.

भारत वीजा देने को था तैयार

आपको बता दें कि, भारत सरकार ने कहा था कि वह टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मुहैया कराएगी. वो टीम को भारत आने से नहीं रोकेगी. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने सुरक्षा कारणों से यात्रा करने से इन्कार कर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ सैन्य टकराव के कारण पाकिस्तान का एशिया कप में खेलना तय नहीं था. यह 2026 हॉकी वर्ल्ड कप की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए यहां न खेलना उन्हें बहुत नुकसान पहुंचा सकता है.

आयोजकों ने आठ टीम के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह लेने के लिए पहले ही बांग्लादेश से संपर्क कर लिया था. बांग्लादेश और कजाखस्तान को एश‍ि‍यन हॉकी फेडरेशन कप (AHF Cup) में उनके प्रदर्शन के दम पर मौका दिया गया है. बांग्लादेश टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा था. ओमान और चीनी ताइपे टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट थे. इसी कारण दोनों को एशिया कप में सीधे एंट्री मिली है. हालांकि, ओमान के हटने के बाद चौथे स्थान पर रहे कजाखस्तान को मौका मिला.

वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?

Advertisement