The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Heath Streak not dead, Zimbabwe cricketer still alive, Henry Olonga spread fake news

क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक की मौत! हेनरी ओलंगा पहले ये ट्वीट कर पलटे, आखिर सच क्या निकला?

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई. स्ट्रीक के पुराने साथी हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी थी

Advertisement
cricketer heath streak death fake news viral henry olonga tweet
क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के मौत की उड़ी अफवाह (तस्वीर: ट्विटर, तस्वीर: फेसबुक/ICC)
pic
शुभम सिंह
23 अगस्त 2023 (Updated: 23 अगस्त 2023, 01:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक. अपनी टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर. सोशल मीडिया पर आज सुबह-सुबह कई यूजर्स ने दावा किया कि हीथ स्ट्रीक की मौत हो गई है. इसकी शुरुआत हुई उनके पुराने साथी हेनरी ओलंगा के ट्वीट से. फिर बात जंगल में आग की तरह फैल गई. कई मीडिया संस्थानों ने भी इस खबर को पब्लिश कर दिया. लेकिन हीथ स्ट्रीक की मौत नहीं हुई है!

हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके साथी गेंदबाज हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है. ओलंगा ने अपने ट्वीट में लिखा,

“हीथ स्ट्रीक के निधन की बड़ी खबर आ रही है. RIP लीजेंड. हमारा अबतक का सबसे महान ऑलराउंडर. तुम्हारे साथ खेलना काफी सुखद रहा. जब मेरी बॉलिंग का स्पेल खत्म होगा तो तुम्हें दूसरी तरफ पाउंगा.”

इसके बाद कई क्रिकेटर्स और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हीथ स्ट्रीक के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया.

लेकिन, कुछ देर बाद हेनरी ओलंगा ने दोबारा एक ट्वीट किया और बताया कि हीथ स्ट्रीक की मौत नहीं हुई है.

ओलंगा ने अपने नए ट्वीट में लिखा है,

”मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैंने अभी उनसे बात की है. थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है. वह बहुत जिंदादिल हैं दोस्तों.”

इसके साथ ही हेनरी ओलंगा ने हीथ स्ट्रीक के निधन वाले ट्वीट को भी डिलीट कर दिया. बता दें, हीथ स्ट्रीक दक्षिण अफ्रीका के एक बड़े ऑन्कोलॉजिस्ट के यहां अपना इलाज करा रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस में उनके परिवार के हवाले बताया गया है कि वे लंबे से कैंसर से जूझ रहे हैं.

हीथ स्ट्रीक का भी बयान आया 

इसी बीच हीथ स्ट्रीक का भी बयान सामने आया है. स्ट्रीक ने एक मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने निधन की खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा है कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद बात है. वो जीवित और स्वस्थ हैं. उनके मुताबिक उन्हें यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि सोशल मीडिया के युग में किसी के गुज़र जाने की बड़ी बात को भी बिना पुष्टि के फैलाया जा सकता है.

कौन हैं हीथ स्ट्रीक

हीथ स्ट्रीक जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं. वो टेस्ट में 1000 से अधिक रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2005 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद कोचिंग में भी हाथ आजमाया. आईपीएल में हीथ स्ट्रीक कोलकाता नाइटराइडर्स के बॉलिंग कोच रह चुके हैं.

 

वीडियो: जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ क्या कमाल का ओवर फेंक गए

Advertisement