The Lallantop
Advertisement

हार्दिक पंड्या जब छक्के मारना शुरू करता है, तो मारता ही चला जाता है

एक ही ओवर में तीन-तीन, चार-चार सिक्सर ठोक देता है.

Advertisement
Img The Lallantop
हार्दिक पंड्या ने आखिर में सूत के धर दिया.
pic
मुबारक
18 सितंबर 2017 (Updated: 18 सितंबर 2017, 01:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
17 सितंबर 2017. इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में पहला वन डे मैच. बेहद खराब शुरुआत के बाद पारी को संभालने का काम धोनी और पांड्या के ज़िम्मे था. पारी का 37वां ओवर. ज़ाम्पा बॉलिंग कर रहे थे. पहली गेंद पर एक रन देकर धोनी ने स्ट्राइक पंड्या को दे दी. अगली चार गेंदों का लेखा-जोखा कुछ ऐसा था,
दूसरी गेंद: फुल टॉस. मिड ऑन के ऊपर से झन्नाटेदार चौका. फील्डर फॉकनर देखते ही रह गए.तीसरी गेंद: इस बार ज़ाम्पा ने फ्लाइटेड बॉल फेंकी. पंड्या गेंद की पिच तक पहुंचे और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छत पर भेज दिया. 6 रन. चौथी गेंद: एक और सिक्स! इस बार लॉन्ग ऑन पर. किसी के बस का कुछ नहीं था. सिवाय गेंद कलेक्ट कर के ज़ाम्पा को सौंपने के.पांचवी गेंद: गेंद इस बार तेज़ और फ्लैट थी. लेकिन पंड्या को इससे क्या! उन्होंने अपना अगला पैर खोला और बॉल को फिर से लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया.
चार गेंदों में 22 रन बटोर चुके थे पंड्या. यहां से जो मोमेंटम शिफ्ट हुआ, वो मैच के आख़िर तक इंडिया के साथ रहा. फिर तो इंडिया ने अच्छा स्कोर भी बनाया और बढ़िया बॉलिंग करके मैच जीत भी लिया. देखिए पंड्या का जलवा: https://youtu.be/xr06jYvkAOg?t=262 हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की नई सनसनी हैं. कई लोग तो उसमें रॉबिन सिंह को देखने लगे हैं. बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में योगदान देने वाला खिलाड़ी. भारत का ट्रंप कार्ड माना जा रहा है उन्हें. लगातार तीन छक्के मारने का तो जैसे चस्का सा लगा है पंड्या को. सिर्फ तीन महीनों के अंदर चार बार ये कारनामा कर चुके हैं. आईपीएल में भी कुछेक बार किया था. आज ऐसी ही कुछ इनिंग्स याद करेंगे.

1.सीरीज: आईपीएल (8 मई 2015)विरोधी टीम: चेन्नई सुपर किंग्स बॉलर: पवन नेगी रिज़ल्ट: मुंबई इंडियंस जीती

पंड्या का पहला आईपीएल था ये. इस मैच के बाद वो सबकी नज़रों में आ गए. मुंबई को 2 ओवर में 30 रन बनाने थे जीत के लिए. ऐसे नाज़ुक मौके पर पंड्या ने 8 गेंदों में 21 रन मारे और टीम को जिता ले गए. 19वे ओवर में पवन नेगी को तीन छक्के मारे. पहली, तीसरी और चौथी गेंद पर. बीच में एक गेंद डॉट गई. लगातार तीन छक्के मारने में यहां ज़रूर चूके लेकिन हमारी लिस्ट के अगले मैचों में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ. https://youtu.be/-Ks18hdTNJQ?t=130

2.सीरीज: आईपीएल (6 अप्रैल 2017)विरोधी टीम: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बॉलर: अशोक डिंडा रिज़ल्ट: मुंबई इंडियंस जीती

पहले बैटिंग करती मुंबई की पारी का आख़िरी ओवर. डिंडा के लिए भयानक सपना. पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के. पंड्या यहीं नहीं रुके. अगली दो गेंदों में भी 10 रन बटोर लिए उन्होंने. इस ओवर से कुल 26 रन बनाए. स्कोर शूट करके ऐसी जगह पहुंचा, जहां से मुंबई की जीत आसान हो गई. https://www.youtube.com/watch?v=3YGJOlnniBA  

3.सीरीज: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (18 जून 2017)विरोधी टीम: पाकिस्तान बॉलर: शादाब ख़ान रिज़ल्ट: इंडिया के हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी फिसल गई.

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल. सामने पाकिस्तान. बड़ा, बहुत बड़ा मैच. और टीम इंडिया हार गई. बुरी तरह से. इस मैच में इंडियन फैंस के लिए अगर कुछ याद रखने लायक था, तो हार्दिक की बैटिंग. 43 गेंदों में 76 रन मारे थे उन्होंने. पारी के 23वें ओवर में शादाब ख़ान को लगातार तीन छक्के जड़ दिए. एक चौका भी मारा. कुल 23 रन बटोरे उस ओवर से. https://youtu.be/MsCnTfiPin4?t=506

4.सीरीज: इंडिया का श्रीलंका टूर, तीसरा टेस्ट मैच (12-14 अगस्त 2017)विरोधी टीम: श्रीलंका बॉलर: पुष्पकुमारारिज़ल्ट: भारत पारी और 171 रनों से जीता

इंडिया का श्रीलंका दौरा ज़बरदस्त सफल रहा. ग़ज़ब धोया श्रीलंका को. इसी बहती गंगा में पंड्या ने भी डुबकी लगा ली थी. अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया. पुष्पकुमारा के एक ओवर में 26 रन कूट दिए. जिनमें लगातार तीन छक्के भी शामिल थे. https://youtu.be/BCeXI-IHORw?t=75

5.सीरीज: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ( 4 जून 2017)विरोधी टीम: पाकिस्तान बॉलर: इमाद वसीमरिज़ल्ट: भारत 124 रनों के बड़े मार्जिन से जीता

इस मैच का रिज़ल्ट भारत में उत्सव और पाकिस्तान में भयंकर डिबेट लेकर आया था. इंडिया की पहली बैटिंग थी. पता नहीं क्यों लेकिन आख़िरी ओवर स्पिनर को दिया गया. इमाद वसीम को. हार्दिक पांड्या के दिमाग में बजा 'मौका, मौका!'. उन्होंने कूट दिया. पहली तीन गेंदें हवा में तैरती बाहर गईं. सारे वीडियो हमसे ही देख लोगे क्या? ये वाला खुद खोज के देख लो. हार्दिक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में छक्कों की हैट्रिक लगा चुके हैं. उम्मीद है आगे भी यूं ही हम भारतीयों को खुश होने के मौके देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:

हार्दिक पंड्या का खतरनाक शॉट, अंपायर ने फुर्ती न दिखाई होती तो जान पर बन आती

जो कहते हैं कि धोनी को 2019 वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए वो कल के मैच की ये बातें नोट कर लें

जिस खिलाड़ी से 20 दिन पहले हारी थीं, उससे पीवी सिंधु ने हिसाब बराबर कर लिया

टी-20 से निकला वो स्पिनर जो दुनिया भर के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में पीछे छोड़ चुका है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement