The Lallantop
Advertisement

हार्दिक पंड्या का दिल आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने ऐसा जीता कि उसे तोहफा ही भेज दिया!

हार्दिक पंड्या चाहते हैं कि 22 साल के इस आइरिश बल्लेबाज को जल्दी ही IPL कॉन्ट्रैक्ट भी मिल जाए.

Advertisement
Harry Tector and Hardik Pandya
हैरी टेक्टर और हार्दिक (Courtesy: Hardik Pandya/Twitter + Getty Images)
27 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:07 IST)
Updated: 28 जून 2022 12:07 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या की कैप्टेंसी का दौर जीत के साथ शुरु हुआ है. टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए पहले T20 मैच में आयरलैंड को सात विकेट से हराया. हालांकि आयरलैंड की टीम की भी तारीफ हो रही है. पावरप्ले में आयरलैंड की टीम ने कुछ विकेट्स गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद टीम ने खेल में वापसी की. चौथे ओवर में 22 रन पर तीन विकेट खोने के बाद आयरलैंड ने इंडिया को 109 रन का टार्गेट दिया. टीम की तरफ से हैरी टेक्टर और लॉर्कन टकर ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने अपनी टीम की पारी को संभालते हुए 33 बॉल में 64 रन बनाए. इस पारी में टेक्टर ने छह चौके और तीन छक्के जड़े.

हालांकि टीम इंडिया के लिए 109 रनों का लक्ष्य बहुत छोटा साबित हुआ. हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने 9.2 ओवरों में ही 111 रन बनाकर एक आसान जीत हासिल कर ली. मैच के बाद हार्दिक ने बताया कि वो टेक्टर की बैटिंग से प्रभावित हुए और उन्होंने 22 साल के आइरिश बल्लेबाज को एक बैट भी दिया है. हार्दिक ने कहा,

'उन्होंने कुछ कमाल के शॉट्स लगाए. वो सिर्फ 22 साल के हैं. मैंने उन्हें एक बैट भी दिया है. उम्मीद है कि वो और छक्के लगाएंगे और उन्हें एक IPL कॉन्ट्रैक्ट मिले.'

मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने आगे कहा,

‘मेरी तरफ से उन्हें बेस्ट ऑफ लक. उनका ख्याल रखिए. उन्हें सही गाइडेंस दीजिए. हर चीज़ क्रिकेट से जुड़ी हुई नहीं होती. कभी-कभी आपको अपनी लाइफस्टाइल को समझना पड़ता है. आपको समझना पड़ता है कि आपके आगे क्या है. अगर ऐसा आयरलैंड के लोग कर पाएं, तो टेक्टर IPL में ही नहीं, दुनिया की हर क्रिकेट लीग में खेलेंगे.’

वहीं हार्दिक की बात करें तो ये मैच उनके लिए बैटिंग और बोलिंग, दोनों हिसाब से यादगार था. उन्होंने आयरलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग को आउट किया. इसके साथ ही हार्दिक T20 क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कैप्टन बन गए. इसके बाद उन्होंने दीपक हूडा के साथ 64 रनों की साझेदारी में 12 बॉल में 24 रन बनाए. इस जीत के साथ इंडिया ने दो मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा और आखिरी T20 मैच मंगलवार, 28 जून को मलाहाइड में खेला जाएगा.

thumbnail

Advertisement

Advertisement