मेरा वर्कलोड बाक़ी लोगों से... हार्दिक की इस बात से कितने सहमत हैं आप?
हार्दिक पंड्या. अक्सर अपनी बातों और क्रिकेट को लेकर लोगों के निशाने पर रहते हैं. हालांकि, पंड्या को इन सबसे फ़र्क नहीं पड़ता. स्टार स्पोर्ट्स के साथ हालिया बातचीत में हार्दिक ने ऐसा ही कुछ जताया.

हार्दिक पंड्या. अक्सर अपनी बातों और क्रिकेट को लेकर लोगों के निशाने पर रहते हैं. हालांकि, पंड्या को इन सबसे फ़र्क नहीं पड़ता. स्टार स्पोर्ट्स के साथ हालिया बातचीत में हार्दिक ने ऐसा ही कुछ जताया. उन्होंने कहा कि एक स्पेशलिस्ट बैटर या बोलर की तुलना में उनका वर्कलोड दोगुना या तीन गुना होता है. Asia Cup 2023 में पंड्या ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ 87 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया 266 रन तक पहुंच पाई थी. हालांकि, बाद में बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया. दोनों टीम्स को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा. पंड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
'एक ऑल-राउंडर के रूप में मेरा वर्कलोड बाक़ी लोगों से दोगुना या तिगुना है. कोई बैटर जब अपनी पारी खत्म करके जा रहा होगा, मैं तब भी बोलिंग कर रहा होऊंगा.'
टीम इंडिया के वाइस-कैप्टन हार्दिक ने ये भी कहा कि मैच के हालात देखकर तय करते हैं कि उन्हें अपने क़ोटे के दस ओवर्स फेंकने हैं या नहीं. हार्दिक बोले,
'गेम के दौरान, सबसे जरूरी बात होती है कि टीम की जरूरत क्या है. ज्यादा प्रैक्टिकल कॉल यही है कि मुझे कितने ओवर्स फेंकने की जरूरत है. क्योंकि अगर 10 ओवर्स की जरूरत नहीं है, तो मेरे द्वारा दस ओवर्स फेंकने का मतलब नहीं है. अगर 10 ओवर्स की जरूरत है, तो मैं बोलिंग करूंगा. मैंने हमेशा इस बात पर यक़ीन किया है कि मैं खुद को सफल होने का मौका देता हूं, जो कि गेम रीड करने और खुद को बैक करने से होता है.'
हार्दिक आगे बोले,
'मैंने समझा है कि कुछ भी हो जाए, आपको खुद को बैक करना होता है, आपको यक़ीन रखना होता है कि आप दुनिया में बेस्ट हैं. इससे आपको सफल होने की गारंटी नहीं मिलती है, लेकिन ठीक उसी वक्त, यह आपको सफलता की ओर गाइड जरूर करता है, इसलिए खुद को बैक करिए.'
बता दें कि हार्दिक बीते कुछ वक्त में भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति बनकर उभरे हैं. रोहित शर्मा की नामौजूदगी में हार्दिक ने लगातार लिमिटेड ओवर्स में इंडियन क्रिकेट टीम को लीड किया है. BCCI ने लगातार उन पर भरोसा दिखाया है. हालांकि फ़ैन्स अक्सर ही उन्हें ट्रोल करते रहते हैं.
हार्दिक के बयानों ने हालिया वक्त में खूब चर्चा बटोरी है. जब भी भारतीय टीम कहीं बुरा प्रदर्शन करनी है, फ़ैन्स उनके पुराने बयान खोज लाते हैं. हाल ही में वेस्ट इंडीज़ टूर के वक्त भी हार्दिक ने वनडे सीरीज़ हारने की संभावना पर कहा था,
‘यूनीक होने में कोई बुराई नहीं.’
फिर जब भारतीय टीम T20I सीरीज़ हारी, तो लोगों ने इस बयान को लेकर हार्दिक का खूब मजाक बनाया. हार्दिक की कप्तानी में भारत के लिए वेस्ट इंडीज़ का दौरा कठिन गुजरा था. टीम किसी तरह से वनडे सीरीज़ जीत पाई थी, जबकि T20I सीरीज़ में उन्हें हार मिली. अब हार्दिक टीम इंडिया के साथ एशिया कप खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में बारिश की फुल आशंका, मगर ये जुगाड़ फैंस में जान डाल देगा!
भारत-पाक मैच पर जय शाह के फैसले पर बवाल, गुस्सा गए दो-दो देश!
वीडियो: IndvsPak मैच में ईशान किशन-हार्दिक पंड्या बैटिंग कई रिकॉर्ड तोड़ गई