The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup: arrangement made for Ind vs Pak match in case it rains

IND vs PAK मैच में बारिश की फुल आशंका, मगर ये जुगाड़ फैंस में जान डाल देगा!

Asia Cup में IND vs PAK का मुकाबला 10 सितंबर को होगा.

Advertisement
 India-Pakistan match, this arrangement has been made to avoid rain
IND VS PAK MATCH
pic
लल्लनटॉप
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 05:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) आया तो जिस मैच का सबको बेसब्री से इंतजार था, वो था भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) मैच. मैच हुआ भी, मगर बारिश ने मैच भी धुला, साथ ही जनता के अर्मान भी. खैर, एक बार फिर मौका बना है Ind vs Pak मैच का. मगर फिर वही संकट सामने खड़ा है. बारिश का. मौसम को लेकर पूर्वानुमान है कि इस बार भी पक्का बारिश होगी. 10 सितंबर 2023 को यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. फैंस का मूड खराब है कि कहीं फिर पिछली बार की तरह एक इनिंग ही ना देखने को मिले. तो इस समस्या का कुछ हल निकालने की कोशिश हुई है. हल ये है कि अगर बारिश के कारण मैच रुकता है तो एक और रिजर्व डे रखा जाएगा. उस दिन मैच करवाया जाएगा. 

इस बार भी बारिश की संभावना

10 सितंबर कोलंबो में होने वाले मैच में भी बारिश की संभावना दिख रही है. श्रीलंकाई मौसम विभाग ने भारी बारिश और आंधी तूफान आने की 80-90 फीसदी संभावना जताई है. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए कोलंबो पहुंच चुकी है. ताजा स्थिति भी मैदान की ठीक नहीं बताई जा रही है. वहां पहले से ही मौसम खराब होने के चलते कोलंबो स्टेडियम गीला पड़ा है. मैदान गीला होने के कारण टीम प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है. टीम इंडिया को इंडोर प्रैक्टिस तक करनी पड़ रही है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर BCCI ने साझा की हैं.

मैच होना बेहद जरूरी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह मैच होना बहुत जरूरी है. फाइनल की दावेदारी मजबूत करने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है. ऐसे में मैच का होना बेहद जरूरी है. इसी को देखते हुए अब खबर आई है कि भारत और पाकिस्तान मैच के बीच अगर बारिश होती है, तो इसके लिए रिजर्व डे रखा जाएगा. अगर ये मैच 10 सितंबर को नहीं हो पाता है तो 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा. यह मैच अगले दिन वहीं से शुरू होगा जहां से पिछले दिन मैच बंद हुआ था. ऐसे में दर्शकों से भी कहा गया है कि वे अपने टिकट को सुरक्षित रखें, जोकि अगले दिन भी मान्य रहेंगे.

पिछले मैच में नेपाल से भिड़ी थी टीम

टीम इंडिया पिछले मुकाबले में नेपाल से भिड़ी थी. 10 विकेट से जीतकर सुपर 4 में पहुंची थी. यह मैच श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए थे. जिसके बाद बारिश शुरू हो गई थी. बारिश की वजह से काफी देर तक मैच रोकना पड़ा था. डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में 10 विकेट से यह मैच जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा 74 रन और शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे थे. हार के बाद नेपाल टीम को एशिया कप से बाहर होना पड़ा था.

(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्न कर रहे सचेंद्र प्रताप सिंह ने की है)

Advertisement