The Lallantop
Advertisement

हार्दिक ही नहीं, इस सुपरस्टार को भी खोने वाली थी Gujarat Titans, गुस्से में COO ने क्या कह दिया?

मोहम्मद शमी को भी एक फ्रैंचाइज ने अपने साथ जोड़ने की कोशिश की थी. इसका खुलासा खुद गुजरात टाइटंस के COO कर्नल Arvinder singh ने किया है.

Advertisement
Gujarat titans, ipl, mohammad shami
गुजरात टाइटंस को लग सकता था बड़ा झटका (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
7 दिसंबर 2023 (Updated: 7 दिसंबर 2023, 10:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). दो सीज़न तक Gujarat Titans की कप्तानी करने वाले हार्दिक ने IPL 2024 से पहले टीम का साथ छोड़ दिया. उन्हें मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ा. ये गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इतना ही नहीं, टीम के एक और प्रमुख सदस्य मोहम्मद शमी को भी एक फ्रैंचाइज ने अपने साथ जोड़ने की कोशिश की थी. इसका खुलासा खुद गुजरात टाइटंस के COO कर्नल अरविंदर सिंह (Arvinder singh) ने किया है.

अरविंदर सिंह ने खिलाड़ियों के ट्रेडिंग के तरीकों को लेकर सवाल उठाया है. उनके मुताबिक हर फ्रैंचाइज को ट्रेडिंग के दौरान BCCI और IPL के प्रॉटोकॉल का पालन करना चाहिए. उनसे जब मोहम्मद शमी की ट्रेडिंग को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में News 18 को दिए इंटरव्यू में सिंह ने कहा कि हर टीम को अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए अच्छे खिलाड़ियों को लेने का अधिकार है. मोहम्मद शमी ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, पिछले सीजन में पर्पल कैप जीता था. वो हमारे टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वर्ल्ड कप में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. ऐसे में कोई भी टीम उनको अपने साथ जोड़ना चाहेगी. उन्होंने कहा कि गलत बात ये है कि जब कुछ फ्रैंचाइजी सीधे खिलाड़ियों से संपर्क करती हैं. BCCI ने ट्रेडिंग के लिए एक प्रक्रिया बनाई है. उन्हें उसका पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: गेल ने एक ही ओवर में मारे इतने छक्के, लेकिन गंभीर की टीम…

अरविंदर सिंह ने आगे कहा कि IPL ट्रेडिंग को लेकर BCCI के नियम साफ हैं. लेकिन इस IPL टीम के अधिकारी ने सीधे प्लेयर या कोचिंग स्टाफ को अप्रोच किया, वो गलत है. अगर उन्हे बात करनी ही थी तो सामने से करते. लेकिन कोचिंग स्टाफ से बात करने का मतलब ही नहीं बनता.

हार्दिक को MI ने किया था ट्रेड

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने 26 नवंबर को काफी उठापटक के बाद हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया था. हार्दिक के ट्रेड डील की जानकारी देते हुए गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा था,

''गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के तौर पर, हार्दिक पंड्या ने फ्रेंचाइजी के लिए दो बेहतरीन सीज़न डिलीवर किए. हार्दिक की अगुवाई में टीम ने एक IPL ट्रॉफी जीती और जबकि एक बार फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, अब उन्होंने मुंबई इंडियंस में वापसी की इच्छा जताई है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.''

जडेजा पर लग चुका है बैन

दरअसल साल 2010 में रविंद्र जडेजा को पूरे सीजन के लिए IPL से बैन कर दिया था. क्योंकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने मौजूदा कॉन्ट्रेक्ट पर तो साइन किए नहीं थे, और मुंबई के साथ एक नए कॉन्ट्रेक्ट पर बातचीत करने का प्रयास किया था. यह काम टूर्नामेंट के ट्रेडिंग और ऑपरेशनल रूल्स के खिलाफ बताया गया था.

बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन हो जा रहा है. इस ऑक्शन में 1,100 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होंगी. इस ऑक्शन में  ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, रचिन रवींद्र और हैरी ब्रूक जैसे बड़े नामों पर भी बोली लगेगी.

वीडियो: 'कप्तान' रोहित शर्मा तो T20 वर्ल्ड कप में चाहिए ही!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement