The Lallantop
Advertisement

सुनील गावस्कर ने कार्तिक के लिए दिया गंभीर को चुप करने वाला जवाब!

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक को लेकर गौतम गंभीर के कमेंट पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
Gautam Gambhir, Dinesh Karthik, Sunil Gavaskar: File Photo
गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, दिनेश कार्तिक. फोटो: File Photo
pic
विपिन
18 जून 2022 (Updated: 18 जून 2022, 04:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक को लेकर गौतम गंभीर के कमेंट पर सवाल उठाए हैं. गावस्कर को नहीं लगता कि गौतम गंभीर की दिनेश कार्तिक की इस साल के आखिर में होने वाले T20 विश्वकप की भारतीय टीम में जगह पक्की नहीं होने वाली बात सही है.

गौतम गंभीर ने चौथे T20I से पहले दिनेश कार्तिक के T20 वर्ल्डकप चांस पर कहा था कि जब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में भी फिक्स नहीं है. तो फिर भारतीय दल में उन्हें जगह देने की कोई वजह नज़र नहीं आती.

अब जबकि चौथे T20I में दिनेश कार्तिक ने ऐसा कमाल का प्रदर्शन कर दिया है. तो सुनील गावस्कर उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. उन्होंने कहा है कि कार्तिक वो खिलाड़ी हैं जिसकी इंडिया को ज़रूरत है. गावस्कर ने गंभीर का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके जवाब से ये साफ लग रहा है कि वो गंभीर की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद कहा,

'मुझे पता है लोग सोचते हैं कि जब खेलने ही नहीं वाला तो फिर टीम में रखने का क्या फायदा. लेकिन आप कैसे कह सकते हैं कि वो नहीं खेलने वाला? कार्तिक वो खिलाड़ी है जिसकी टीम इंडिया को ज़रूरत है. आपको फॉर्म देखनी चाहिए ना की किसी खिलाड़ी का कद और नाम, जिसके बाद आप उसे चुनते हैं.'  

उन्होंने आगे कहा,

'नंबर छह या सात पर बैटिंग करते हुए उन्हें बहुत सारे मौके नहीं मिलते. और आप उनसे हर मैच में फिफ्टी की उम्मीद भी नहीं रख सकते. वो आपको 20 गेंदों में 40 रन दे सकते हैं, और वो ये लगातार ही कर रहे हैं. यही एक कारण है कि वो वर्ल्डकप के दल का हिस्सा बनने के लिए अहम खिलाड़ी हैं.'

गावस्कर ने चौथे T20I में उनकी लाजवाब पारी के बाद कहा,

'जिस तरह से उन्होंने आज रन्स बनाए. भारतीय टीम उस वक्त मैच में बैकफुट पर थी. ये उस खिलाड़ी का खास चरित्र,  दृढ़ संकल्प और और उद्देश्य की महान भावना दिखाता है. वो फिर से भारत के लिए खेलने के लिए बेकरार हैं. मुझे लगता है कि ये उनके लिए आखिरी मौका है. अगले साल क्रिकेट विश्वकप है और वो उसके लिए भी मौजूद रहेंगे. लेकिन जो भी हो कभी भी खिलाड़ी की उम्र मत देखिए, उसका प्रदर्शन देखिए.'

दिनेश कार्तिक को IPL 2022 में RCB के लिए बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ के पहले तीन मैच में अप्स एंड डाउन वाली परफॉर्मेंस के बाद चौथे T20 में उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन रन बनाकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है.

भारत के लिए राजकोट का मुकाबला करो या मरो वाला मैच था. क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया सीरीज़ में 2-1 से पीछे थी. मैच में भी जब कार्तिक बैटिंग के लिए आए तो टीम 81 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर खेल रही थी. लेकिन यहां से कार्तिक ने हार्दिक के साथ मिलकर एक अहम पार्टनरशिप की और टीम को 169 रन तक पहुंचाया.

दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की T20 सीरीज़ के बाद टीम इंडिया के साथ आयरलैंड रवाना होंगे. क्योंकि उनका नाम हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली आयरलैंड दौरे की टीम में भी आया है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement