मुझे क्रिकेटर नहीं... गंभीर की इस बात से आलोचक भी नहीं सहमत होंगे!
क्रिकेटर ना होते, तो क्या होगे गंभीर?

गौतम गंभीर. भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो और मौजूदा कॉमेंटेटर. गंभीर भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं. भारतीय क्रिकेट में गंभीर का योगदान कमाल का है. 2007 के T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में गंभीर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. जबकि 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भी उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन का योगदान दिया था.
फ़ैन्स अक्सर ही उन्हें इन वर्ल्ड कप जीतों का हीरो बताते हैं. लेकिन अब गंभीर ने कुछ ऐसा बोला है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी. एक हालिया इंटरव्यू में गंभीर ने फ़ैन्स को चौंका दिया. इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि उनके जीवन का सबसे बड़ा पछतावा क्या है. द बड़ा भारत टॉक शो सीजन टू के रैपिड फ़ायर सेगमेंट में गंभीर बोले,
'मुझे क्रिकेटर नहीं होना चाहिए था.'
बता दें कि गंभीर अपने बयानों के लिए अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ कॉमेंट्स और कुछ इशारे किए थे, जिसके लिए लोगों ने उनकी बहुत आलोचना की. बात भारत-पाकिस्तान मैच की है. गंभीर यहां कॉमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान Asia Cup 2010 के भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखा. इस मैच में गंभीर और धोनी ने एक बेहतरीन पार्टरनशिप की थी. गंभीर के साथ कॉमेंट्री कर रहे कैफ़ ने तुरंत ही गंभीर को इस मैच का हीरो बता दिया.
लेकिन गंभीर ने इस बात से असहमत होते हुए हरभजन सिंह को इसका हीरो बता दिया. वह बोले,
‘वो मैच मैंने नहीं जिताया था. वो हरभजन सिंह ने जिताया था. मेरे और धोनी के बीच साझेदारी हुई थी, लेकिन मेरा मानना है कि जो आखिरी रन बनाता है. वही मैच जिताता है. उस मैच में कंडीशन अच्छी नहीं थी. लाइट्स इतनी अच्छी नहीं थी. हमारे सामने शोएब अख्तर, अब्दुल रज्जाक और सईद अजमल जैसे बॉलर थे.’
बता दें कि अक्सर ही गंभीर कहते रहते हैं कि एक छक्के ने भारत को वर्ल्ड कप नहीं जिताया. Dhoni Winning Six की फ़ोटो शेयर करने वालों को गंभीर ने कई बार सुनाया भी है. ऐसे में लोगों को उनका ये यू-टर्न समझ नहीं आया और लोगों ने उन्हें खूब सुनाया.
अभी ये सब चल ही रहा था कि गंभीर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें वह फ़ैन्स की ओर अभद्र इशारे करते दिख रहे थे. दावा था कि गंभीर ने कोहली-कोहली या फिर धोनी-धोनी चिल्ला रहे फ़ैन्स की ओर ये इशारा कर रहे थे. बाद में गंभीर ने इस पर सफाई भी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा,
'पाकिस्तानी फ़ैन्स कश्मीर को लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. एक भारतीय होने के नाते मैं ये नहीं देख सकता, कि कोई मेरे देश के बारे में ऐसा कहे. इसीलिए मैंने इस तरह रिएक्ट किया. आप सोशल मीडिया पर जो कुछ भी देखते हैं वो हमेशा सही तस्वीर नहीं होती.'
बता दें कि गंभीर आजकल एशिया कप में कॉमेंट्री कर रहे हैं. वह अक्सर ही क्रिकेट इवेंट्स में कॉमेंट्री करते रहते हैं. गंभीर ने भारत के लिए 283 पारियों में लगभग 39 की ऐवरेज के साथ 10324 रन बनाए थे. उन्होंने बीस शतक और 63 अर्ध-शतक भी लगाए.
वीडियो: गौतम गंभीर का गंदा इशारा दिखाने का ये कारण बता रहे हैं!