The Lallantop
Advertisement

क्रिकेट से संन्यास ले चुके गौतम गंभीर को क्रिकेट का ये बड़ा सम्मान मिला है

ईस्ट दिल्ली से सांसद हैं गौतम गंभीर.

Advertisement
Img The Lallantop
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम गौतम गंभीर के नाम पर रखा जाएगा.
pic
अभिषेक
20 नवंबर 2019 (Updated: 20 नवंबर 2019, 04:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का एक खास सम्मान पिछले कई महीनों से अटका पड़ा था. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (DDCA) ने कई महीने पहले तय किया था कि अरुण जेटली स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम गंभीर के नाम पर रखा जाएगा. लेकिन इसके बाद से ही DDCA के मेंबर्स आपस में ही भिड़ने लगे. जिसके चलते यह काम पूरा नहीं हो पाया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, DDCA के नौ मेंबर्स ने हाल ही में एक मीटिंग की. इसी मीटिंग में यह फैसला लिया गया. अब अगर सब कुछ सही रहा तो दिसंबर के पहले हफ्ते में गौतम गंभीर के नाम का एक स्टैंड देखा जा सकता है. DDCA ने 12 सितंबर को फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखा था. उसी समारोह में एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा गया था. लेकिन गंभीर वाला प्रस्ताव उस वक्त भी दरकिनार कर दिया गया. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए DDCA के जॉइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने कहा,
'एपेक्स काउंसिल के मेंबर्स के बीच गंभीर के योगदान को लेकर मतभेद होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने स्टैंड पर उनका नाम लगाने के लिए बड़े अक्षरों के ऑर्डर दे रखे हैं. मीटिंग में एपेक्स काउंसिल के मेंबर्स ने ये डिसाइड किया कि गौतम गंभीर के नाम के स्टैंड का अनावरण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा.'
गौतम गंभीर फिलहाल ईस्ट दिल्ली से लोकसभा के सांसद है. इंडियन टीम के लिए उन्होंने 147 वनडे, 58 टेस्ट और 37 टी-20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके खाते में 10,324 रन दर्ज हैं.
वीडियो : पॉल्यूशन पर ज़रूरी मीटिंग छोड़कर इंदौर में जलेबी पोहा उड़ा रहे थे गौतम गंभीर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement