टीम इंडिया (Team India) T20 World Cup 2024 में बिजी है. और दूसरी तरफ BCCI टीमइंडिया का अगला हेड कोच खोजने में. IPL 2024 के दौरान आप सबने सुना था कि GautamGambhir टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने वाली रेस में सबसे आगे हैं. फिर IPL 2024के फाइनल के बाद गौतम गंभीर और BCCI सेक्रेटरी Jay Shah की बात करते हुए कई फोटोज़भी वायरल हुई थी. और अब ख़बर है कि ये डील पक्की हो गई है. जल्द ही BCCI इस बात काऐलान भी कर देगा. और साथ में इसके लिए BCCI ने गौतम गंभीर की कई शर्तें भी मानीहैं. देखें वीडियो.