The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • French Open: Rafael Nadal beats Novak Djokovic as he eyes 14th french open grand slam titles

फ्रेंच ओपन: लाल बजरी पर नडाल की बादशाहत कायम, जोकोविच से लिया बदला

सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल की टक्कर तीसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी

Advertisement
Rafeal nadal
लाल बजरी के बादशाह नडाल (rolandgarros)
pic
रविराज भारद्वाज
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 02:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रफाएल नडाल (Rafael Nadal). टेनिस जगत के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक. ग्रैंड स्लैम के हिसाब से देखा जाए तो दुनिया के सर्वकालिक महान खिलाड़ी. उसमें भी जब रोला गैरों की लाल बजरी हो तो उसके तो ये बेताज बादशाह हैं. हालांकि साल 2005 में पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद से कोई खिलाड़ी अगर क्ले कोर्ट पर नडाल को थोड़ी बहुत भी चुनौती दे पाया है, तो वो हैं वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच.

इस साल एक बार फिर नडाल और उनके 14वें फ्रेंच ओपन खिताब के बीच सबसे बड़ी चुनौती थे 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच. जो पिछले साल नडाल को हरा चुके थे. लेकिन मंगलवार, 31 मई की देर रात हुए इस मुकाबले में नडाल अपने पूरे रंग में दिखे. चार घंटे से ज्यादा देर तक चले इस मुकाबले को नडाल ने चार सेट में अपने नाम किया.

नडाल का बदला

क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबले में नडाल ने जोकोविच को  6-2, 4-6, 6-2, 7-6 (7-4) से हराया. इस जीत के साथ ही नडाल ने जोकोविच से पिछले साल सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. यह मुकाबला कुल चार घंटे 11 मिनट तक चला. यह लगातार दूसरा मुकाबला है जब नडाल ने चार घंटे या उससे ज्यादा चले मुकाबले में जीत हासिल की है. इससे पहले प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में फेलिक्स ऑगर के खिलाफ भी नडाल ने चार घंटे से ज्यादा के मुकाबले में जीत हासिल की थी.
 

हेड टू हेड रिकॉर्ड 

रिकॉर्ड 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रफाएल नडाल ने इस टूर्नामेंट में जोकोविच के ऊपर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया है. फ्रेंच ओपन में दोनों खिलाड़ियों का 10 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें नडाल ने आठ और जोकोविच ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 59 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान जोकोविच ने 30 और नडाल ने कुल 29 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

ज्वेरेव से होगी टक्कर

सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल की टक्कर तीसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी. ज्वेरेव ने क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबले में स्पेन की टेनिस सनसनी कार्लोस अल्करेज को 6-4 6-4 4-6 7-6 (9-7) से मात दी. ज्वेरेव लगातार दूसरे साल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. पिछले साल हुए सेमीफाइनल में उन्हें स्टेफानोस सिटसिपास ने हराया था. इस मुकाबले में जीत के साथ ज्वेरेव के पास दुनिया के नंबर खिलाड़ी बनने का मौका होगा.

हार्दिक पंड्या का पाकिस्तान के खिलाफ चोट लगने से IPL चैंपियन बनने तक का सफर

Advertisement