The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • French Open 2022: Iga Swiatek will face 18 yr old Coco Gauff in the finals.

फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच 18 साल की अमेरिकी स्टार ने लिखी दिल छूने वाली बात!

इस सीजन इगा की यह लगातार 34वीं जीत है और लाल बजरी पर 15वीं जीत.

Advertisement
Coco Gauff Iga Swiatek
कोको गॉफ (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
3 जून 2022 (Updated: 3 जून 2022, 05:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चार ग्रैंडस्लैम्स में से एक फ्रेंच ओपन अब अपने फाइनल दौर में पहुंच चुका है. दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विआतेक ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. पोलैंड से आने वाली स्विआतेक ने महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में रूस की 20वीं सीड डारिया कास्तकिना को लगातार सेट्स में मात दी. अब फाइनल में उनका सामना अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ से होगा. यह खिताबी मुकाबला 4 जून को खेला जाएगा. विश्व रैंकिंग में टॉप पर काबिज स्विआतेक दूसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं. जबकि 18वीं वरीयता प्राप्त गॉफ का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल है.

अभी तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक सेट हारने वाली स्विआतेक ने विमिंस सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में रूस की डारिया को सीधे सेट्स में 6-2, 6-1 से हराया. पिछले चार महीनों से टेनिस कोर्ट पर राज कर रही स्विआतेक ने डारिया को मात देते हुए साल 2020 के बाद दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है. साल 2020 में वह फ्रेंच ओपन की चैंपियन रह चुकी हैं. और अब उनकी कोशिश लाल बजरी पर दूसरा खिताब हासिल करने की होगी.

यह इस सीजन स्विआतेक की लगातार 34वीं जीत है. इनमें से 15 मैच उन्होंने लाल बजरी पर जीते हैं. साल 2000 या उसके बाद में सबसे लंबी जीत की स्ट्रीक के मामले में ये पोलिश स्टार सेरेना विलियम्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विनिंग स्ट्रीक के मामले में पहले नंबर पर सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स हैं. वीनस ने साल 2000 में लगातार 35 मैच जीते थे. अगर स्विआतेक फ्रेंच ओपन का फाइनल जीत लेती हैं तो वह वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी.

अब 21 साल की स्विआतेक को फाइनल में 18वीं सीड, 18 वर्षीय अमेरिका की कोको गॉफ से खेलना है. गॉफ ने इटली की गैर वरीय मार्टिना ट्रेविसान को 6-3, 6-1 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया है. 18 साल की गॉफ पिछले 18 सालों में ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट बनने वाली सबसे युवा महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. उनसे पहले साल 2004 में रूस की मारिया शारापोवा ने 17 साल की उम्र में विम्बल्डन का खिताब जीता था. यही नहीं, फ्रेंच ओपन के 20 सालों के इतिहास में भी वो सबसे युवा फाइनलिस्ट हैं. साल 2001 में उनसे कम उम्र में बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स ने फ्रेंच ओपन का फाइनल मैच खेला था.

सेमीफाइनल में जीत के बाद इस युवा खिलाड़ी ने जनता को ख़ास सन्देश भी दिया. गॉफ ने कहा कि खिलाड़ियों को प्लेटफार्म का इस्तेमाल सामाजिक बदलाव लाने के लिए भी करना चाहिए. उन्होंने शान्ति की अपील करते हुए गन वायलेंस को ख़त्म करने की बात कही. अमेरिका में बढ़ती गन वायलेंस की घटनाओं के खिलाफ अपने विचार रखने के लिए गॉफ इंटरव्यू ख़त्म करने के बाद कैमरे की तरफ गयीं और कैमरे की स्क्रीन पर लिखा,

‘पीस. एन्ड गन वायलेंस.’

बात अगर मेंस सिंगल्स की करें तो शुक्रवार, 3 जून को होने वाले सेमीफाइनल में 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन रफाएल नडाल का सामना तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा और 2014 अमेरिकन ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच की भिड़ंत कैस्पर रूड होगी.

Riyan Parag ने सोशल मीडिया पोस्ट से दिया ट्रोल्स को जवाब!

Advertisement