The Lallantop
Advertisement

FIFA ने इंडिया पर लगा बैन हटाया, U-17 वर्ल्ड कप भी करेंगे होस्ट!

FIFA ने 16 अगस्त 2022 को भारत पर प्रतिबंध लगाया था.

Advertisement
Indian Football Team (File photo)
इंडियन फुटबॉल टीम (फाइल फोटो)
26 अगस्त 2022 (Updated: 27 अगस्त 2022, 13:51 IST)
Updated: 27 अगस्त 2022 13:51 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वो पल आ गया जिसका सभी इंडियन फै़न्स को इंतज़ार था. FIFA ने भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. 16 अगस्त को FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को सस्पेंड कर दिया था. FIFA ने यह फैसला भारतीय फुटबॉल में गैरजरूरी दखल के चलते लिया था. इससे बैन के हटाए जाने के बात भारतीय मेंस और विमेंस टीम किसी भी इंटरनेशनल मुकाबले या टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकती हैं.

इस बैन के हटाए जाने के बाद इंडियन क्लब्स भी एशियन कॉम्पटीशन में हिस्सा ले पाएंगे. इस बैन को हटाते हुए FIFA ने कहा -

'FIFA काउंसिल की ब्यूरो ने AIFF पर तीसरे पक्ष के प्रभाव की वजह से लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है. FIFA ने ये निर्णय तब लिया जब हमें कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के मैंडेट को खत्म करने की सूचना मिली. हमें ये भी सूचना मिली की इंडियन फुटबॉल के रोजमर्रा के निर्णय एक बार फिर AIFF ही करेगा. FIFA और AFC (एशियन फुटबॉल कॉनफेडरेशन) भारत की परिस्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. FIFA AIFF को समय-सीमा में चुनाव करवाने में भी सपोर्ट करेगा.'

इस बैन के हटाए जाने के बाद FIFA U-17 विमेंस वर्ल्ड कप जो कि इंडिया में होना था, अब इंडिया में ही होगा. ये टूर्नामेंट 11-30 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.'

कैसे हटा AIFF से बैन?

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने FIFA द्वारा AIFF पर लगे बैन के बाद 22 अगस्त को एक बड़ा फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने कई निर्देश जारी किए, जिन्होंने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए FIFA की शर्तों को पूरा किया था. सुप्रीम कोर्ट ने CoA को भंग कर दिया. इसके साथ ही फुटबॉल फेडरेशन में चुनाव को एक हफ्ते तक के लिए टाल दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने AIFF का रोजमर्रा का कामकाज भी वापस AIFF के जनरल सेक्रेटरी को सौंप दिया था, जो फिलहाल सुनन्दो धर हैं.

कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहा था कि 5 सितंबर से पहले होने वाले चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में 36 स्टेट असोसिएशंस के प्रतिनिधि ही शामिल होंगे. वहीं AIFF की कार्यकारी समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष समेत 23 सदस्य होंगे. छह प्रतिष्ठित फुटबॉलर्स इसका हिस्सा हो सकते हैं. वोटर्स में AIFF के स्टेट/यूनियन टेरिटरी के प्रतिनिधि शामिल होने चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि AIFF पर लगा FIFA का निलंबन रद्द हो जाए. और भारत में FIFA U-17 विमेंस वर्ल्ड कप आयोजित किया जा सके. इसके अलावा इंटरनेशनल मुकाबलों में भी भारतीय टीम को खेलने की अनुमति मिले. अब भारत पर से बैन हटने के बाद ये संभव हो पाया है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस खबर पर खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 

‘मैं बेहद खुशी के साथ बताना चाहता हूं कि ब्यूरो ऑफ़ फीफा कॉउंसिल ने AIFF से प्रतिबन्ध तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. 11-30 अक्टूबर में प्रस्तावित FIFA U-17 विमेंस वर्ल्ड कप प्लान के अनुसार भारत में ही होगा. ये भारतीय फुटबॉल फ़ैन्स की जीत है.’  

AIFF के एक्टिंग सेक्रेटरी जनरल सुनंदो धर ने इस फैसले का स्वागत करते हुए FIFA, AFC और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को बैन हटाने में अपने सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 

‘भारतीय फुटबॉल का अंधकारमय समय खत्म हुआ. 15 अगस्त की रात्रि को AIFF पर जो प्रतिबंध लगा था वो अब FIFA द्वारा हटा दिया गया. हम इसके लिए FIFA, AFC खासतौर पर AFC जनरल सेक्रेटरी दातुक सेरी विंडसर जॉन को धन्यवाद कहेंगे जिन्होंने इस मुश्किल समय में हमे गाइड किया. हम साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी धन्यवाद कहेंगे जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े रहे.’

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने भी बैन के हटाए जाने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 

‘शानदार खबर. फीफा ने भारतीय फुटबॉल से बैन हटाया.’

फीफा द्वारा बैन हटने के बाद अब 11-30 अक्टूबर तक होने वाले फीफा U-17 महिला वर्ल्ड कप 2022 भारत में ही पुराने कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा.

FIFA ने AIFF को किया सस्पेंड, अंडर-17 महिला वर्ल्डकप की मेजबानी भी छीनी

thumbnail

Advertisement

Advertisement