The Lallantop
Advertisement

क्रिकेट को अलविदा कहेगा इंग्लैंड का वनडे इतिहास बदलने वाला खिलाड़ी

इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनने वाला कप्तान होगा रिटायर!

Advertisement
ENGLAND TEAM
इंग्लैंड की टीम को बनाया था विश्व विजेता (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
27 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan). एक बेहतरीन बल्लेबाज़ और शानदार फील्डर. इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट के इतिहास को बदलने वाला कप्तान. अब क्रिकेट की दुनिया से दूर जा सकता है. साल 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान मॉर्गन इस सप्ताह बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉर्गन ने क्रिकेट से दूर जाने का मन बना लिया है. और इस सप्ताह वो इस खेल को अलविदा कह सकते हैं. जिसकी वजह उनकी खराब फॉर्म और फिटनेस को माना जा रहा है. 2019 विश्व कप की जीत के बाद से ही उनका बल्ला खामोश रहा है. इसके बाद से वो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

मॉर्गन ले सकते हैं संन्यास

‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार मॉर्गन जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. 2019 विश्व कप के बाद वो पिछले तीन साल में सिर्फ एक शतक लगा सके हैं. जबकि अगस्त 2020 से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की 28 पारियों में उन्होंने महज दो अर्धशतक लगाए हैं. वहीं पिछले कुछ मुकाबलों में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ़ हुए मुकाबले में भी वो दो बार ज़ीरो पर आउट हुए थे. इसके अलावा चोटिल होने की वजह से वो तीसरे मुकाबले में खेल भी नहीं पाए थे. मॉर्गन की कप्तानी पिछले कुछ वक्त से सवालों के घेरे में है.

दिया था बड़ा बयान

मॉर्गन ने नीदरलैंड्स सीरीज से पहले SKY Sports से बात करते हुए था कि अगर मैं टीम में योगदान नहीं दूंगा, तो इस खेल को छोड़ दूंगा. मॉर्गन ने कहा था,

‘अगर मुझे लगेगा कि मैं अच्छा नहीं कर पा रहा हूं. और मैं टीम में योगदान नहीं दे पा रहा हूं, तो मैं इस खेल को छोड़ दूंगा.’

बटलर बन सकते हैं कप्तान

मॉर्गन के इस फैसले के बाद इंग्लैंड को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी नया कप्तान मिल सकता है. कुछ दिन पहले ही टीम को टेस्ट में बेन स्टोक्स के तौर पर नया टेस्ट कप्तान मिला था. जिन्होंने जो रूट की जगह ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉर्गन के बाद जोस बटलर को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा मोईन अली भी इंग्लैंड का अगला कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं.

2015 में बने थे कप्तान

साल 2009 में आयरलैंड की टीम को छोड़कर मॉर्गन इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए थे. उन्हें 2015 वर्ल्ड से ठीक पहले एलिस्टर कुक की जगह टीम का कप्तान बना दिया गया था. हालांकि 2015 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन इसके बाद से मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में टीम का इतिहास बदलकर रख दिया. उनके नेतृत्व में ही टीम ने 2019 में पहली बार ICC Cricket world cup का खिताब अपने नाम किया था.

इंटरनेशनल करियर है शानदार

पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड के लिए खेलने वाले ऑएन मॉर्गन के नाम वनडे क्रिकेट के 248 मैच में कुल 7701 रन है. इस दौरान उनका औसत 39.29 और स्ट्राइक रेट 91.16 का रहा है. उनके नाम 14 शतक और कुल 47 अर्धशतक है. उनके T20 करियर की बात करें तो उनके नाम कुल 115 मैच में 2458 रन है. इस दौरान उनका औसत 28.58 और स्ट्राइक रेट 136.17 का रहा है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement