The Lallantop
Advertisement

गिल की नाराजगी का असर, Duke बॉल रिव्यू किए जाएंगे

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में खिलाड़ियों को ड्यूक गेंद से काफी परेशानी हो रही है. लगातार गेंद की क्वालिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में गेंद काफी कम ओवर इस्तेमाल के बाद ही खराब हो गई थी.

Advertisement
Shubman gill, india vs england, cricket news
शुभमन गिल ने ड्यूक गेंद को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
18 जुलाई 2025 (Published: 06:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज़ (Anderson-Tendulkar Trophy) के पहले तीन मैच में ड्यूक गेंद पर काफी चर्चा हुई. भारतीय टीम ने तीनों टेस्ट में इसकी क्वालिटी को लेकर सवाल भी खड़ा किया. यहां तक कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इसी ड्यूक गेंद के कारण फाइन तक झेलना पड़ा. शुरुआत में तो गेंद बनाने वाली कंपनी ने इन शिकायतों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी लेकिन अब वो गेंद के रिव्यू के लिए तैयार है.

ड्यूक बॉल का होगा रिव्यू

ड्यूक गेंद बनाने वाली कंपनी ब्रटिश क्रिकेट बॉल लिमिटेड के मालिक दिलीप जाजोडिया ने कहा कि वो गेंद का हर तरीके से रिव्यू करेंगे. उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा,

हम गेंद का इंस्पेक्शन करेंगे. हम इसके रॉ मैटिरियल से लेकर हर एक चीज को देखेंगे. इसके बाद अगर हमें लगता है कि किसी चीज को बदलना है या किसी चीज मे सुधार करना है तो हम वो करेंगे.  

शुभमन गिल से लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उठाए सवाल

एजबेस्टन टेस्ट मैच के बाद शुभमन गिल ने ड्यूक गेंद को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि गेंद बहुत जल्दी नर्म हो रही है. गेंद के जल्दी खराब होने के कारण बार-बार इसे बदलना पड़ रहा था. कई बार अंपायर्स ने भारतीय खिलाड़ियों की अपील को ठुकराया भी. इसी कारण पंत ने गुस्से में गेंद जमीन पर मार दी थी जिसके बाद उन्हें आईसीसी की ओर से सजा मिली थी. इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी गेंद को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने कहा,

पिछले पांच साल से गेंद के साथ ऐसी समस्या नजर आ रही है. इसके बारे में कुछ करने की जरूरत है, क्योंकि गेंद को 80 ओवर के बाद बदलना चाहिए, लेकिन मैच में 10 के बाद ही बदलना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें - कोहली बनना चाहते हैं गिल, पर अपना नुकसान करा बैठे: मांजरेकर 

मेजबान तय करता है किस गेंद से होगा मैच

टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर मेजबान देश ही ये तय करता है कि सीरीज कौन सी गेंद से खेला जाएगी. भारत में ज्यादातर एसजी का इस्तेमाल होता है, ऑस्ट्रेलिया कूकूबरा का इस्तेमाल करता है. वहीं, इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से टेस्ट खेला जाता है. ड्यूक गेद को तेज गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है लेकिन इस सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिला. तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच लंबा ब्रेक है और इसी ब्रेक में ड्यूक गेंद का रिव्यू होगा, और जो भी बदलाव होंगे वो मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में नजर आएंगे. 

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक बॉल पर मचा बवाल, अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement