'एशिया कप फाइनल के लिए पहले अश्विन को ही बुलाया गया, पर...' दिनेश कार्तिक ने क्या राज़ खोल दिया?
Asia Cup final के लिए Washington Sundar को बुलाया गया और वो सीधे टीम का हिस्सा बने थे. हालांकि, टीम मैनेजमेंट की पहली चॉइस कोई और था.

22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) को पहले वनडे में हराया. इस मैच में लगभग दो साल के ब्रेक के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) ने वनडे क्रिकेट में वापसी की थी. कई लोग इस फैसले से चौंक गए. स्क्वॉड में वाशिंगटन सुंदर भी थे, पर अश्विन को प्लेइंग XI में जगह दी गई. दिलचस्प ये भी है कि एशिया कप फाइनल में अक्षर पटेल को रिप्लेस करने के लिए वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया था. अश्विन को नहीं. इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इससे जुड़ा एक राज़ खोल दिया है.
कार्तिक ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप फाइनल के लिए पहले अश्विन को ही फोन किया था. पर वो तब मैच-फिट नहीं थे. इसके बाद वाशिंगटन को बुलाया गया. वाशिंगटन एशियन गेम्स स्क्वाड का हिस्सा हैं और तब वो नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे. क्रिकबज़ से बातचीत में कार्तिक ने कहा कि युवा स्पिनर वाशिंगटन पूरी तरह से मैच फिट थे. हालांकि, इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स को ये बात पता नहीं थी. जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अश्विन को खेलते देखा, उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के ना चुने जाने पर सवाल खड़े किए.
दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा, अजीत अगरकर को डिफेंड करते हुए कहा,
“मुझे अंदर की चीज़ों की जानकारी है. मैं यहां रोहित, अजीत और राहुल द्रविड़ को डिफेंड करूंगा. उन्होंने एशिया कप फाइनल के लिए अश्विन को ही पहले फोन किया था. उनकी अश्विन से बात हुई, जिसमें पता चला कि अन्ना पूरी तरह से मैच फिट नहीं थे. अश्विन ने कहा कि अच्छा होगा अगर मैं ना आऊं. वाशिंगटन खेल रहे थे. वो चेन्नई में एक लोकल टूर्नामेंट खेल रहे थे और NCA में थे. इसलिए उस एक मैच (एशिया कप फाइनल) के लिए सुंदर को भेजा गया.”
ये भी पढ़ें - वाशिंगटन के पप्पा से छुपे-छुपे फिरेंगे अक्षर, इशांत, सिराज!
कार्तिक ने आगे कहा,
“अश्विन ने कुछ लोकल क्लब मैच खेलें, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए चुना गया. पूरी कहानी ये है. एशिया कप फाइनल से पहले भी उनकी (टीम मैनेजमेंट) पहली चॉइस अश्विन ही थे. मैं समझ सकता हूं कैसे वाशिंगटन थोड़ा गुमराह हुए, पर उन्होंने पहले अश्विन को ही चुना था.”
अश्विन की अचानक वनडे टीम में वापसी टीम इंडिया के प्लान्स में बड़ा बदलाव है. इस अनुभवी ऑफ-स्पिनर ने पिछले छह साल में सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं. अश्विन ने कुल 113 वनडे मैच खेले हैं और 151 विकेट चटकाए हैं. वो भारत की 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम्स का हिस्सा भी थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अश्विन ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर मार्नस लाबुशेन का महत्वपूर्ण विकेट लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे रविवार 24 सितंबर को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें - 6 साल में सिर्फ दो ODI खेले अश्विन, फिर टीम में कैसे? रोहित शर्मा ने वजह बता दी
वीडियो: रिजवान हुए अजीबो-गरीब तरीके से रन-आउट, अश्विन ने पूरा माजरा समझा दिया