वाशिंगटन के पप्पा से छुपे-छुपे फिरेंगे अक्षर, इशांत, सिराज!
ऐसा दिन टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज़ ने नहीं देखा.
Advertisement

वाशिंगटन सुंदर. फोटो: AP
21 साल की उम्र, चार टेस्ट मैच और दो बार शतक का मौका गंवा दिया. नहीं, नहीं खुद की गलती से नहीं बल्कि साथियों की चूक से. ये कहानी है टीम इंडिया के युवा ऑल-राउंडर वाशिंगटन सुंदर की.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीता पहले बैटिंग की लेकिन कुछ भी उनके काम नहीं आया. आखिरी अपडेट तक इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट में भी मुश्किल में फंसी हुई है.
टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्हें मुश्किल में फंसाने का असली काम किया टीम इंडिया के ऑल-राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने. सुंदर ने आखिरी टेस्ट में नाबाद 96 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड की पहली पारी के खिलाफ भारत को अहम 160 रनों की बढ़त दिलाई.
लेकिन इस पारी में जिस तरह से वाशिंगटन अपने शतक से चूके. उसके बाद सभी इंडियन फैंस खासे निराश हैं. टेस्ट के तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के बीच बढ़िया पार्टनरशिप चल रही थी. दोनों के बीच 106 रनों की पार्टनरशिप हुई लेकिन अचानक से अक्षर पटेल ने 114वें ओवर में एक तेज़ रन लेने की कोशिश की और रन-आउट हो गए. जब अक्षर आउट हुए तो वो भारत का 365 के स्कोर पर आठवां विकेट था.
अक्षर के विकेट तक ऐसा नहीं लगा था कि 96 रन पर खेल रहे वाशिंगटन अपने शतक से चूके जाएंगे. क्रीज़ पर अब इशांत उतरे लेकिन अगले ओवर की पहली गेंद पर ही स्टोक्स ने इशांत को LBW कर दिया.
365 पर सात विकेट से भारत पहले 365 पर आठ हुआ. फिर इशांत के विकेट के साथ 365/9 विकेट हो गए.
अब सिराज से उम्मीदें थीं कि वो कम से कम एक रन लेकर स्ट्राइक सुंदर को दे देंगे. लेकिन वो भी तीन गेंद खेलकर एक रन नहीं ले सके. स्टोक्स ने सिराज को बोल्ड करके सुंदर को दूसरे एंड पर ही खड़े-खड़े वापस लौटा दिया.
365 पर एक के बाद एक तीन विकेट गिरने से वाशिंगटन सुंदर को 96 रन पर ही नॉट-आउट लौटना पड़ा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई बल्लेबाज़ टीम के आठवें, नौवें और दसवें नंबर के खिलाड़ी के एक ही स्कोर पर आउट होने के बाद नाइंटीज़ पर नॉट-आउट लौटा है.
सुंदर के इस तरह से शतक चूकने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मीम्स शेयर किए और अक्षर, इशांत और सिराज के मज़े लिए.
Missed out on a well deserved century but did not miss out in demonstrating his class @Sundarwashi5 .
Meanwhile Sundar to the last two Indian batsmen.#INDvsENGpic.twitter.com/BwUVJgRwpl — Virender Sehwag (@virendersehwag) March 6, 2021
Washington Sundar’s father’s mood to every batting partner of Sundar today #INDvENGpic.twitter.com/1dlQ21xvHN
— Jaynil Dave (@jaynildave) March 6, 2021
#INDvsENG#WashingtonSundar Washington Sundar right now 😭 #INDvsENGpic.twitter.com/M33fu9lbKJ
— aBhi Sharma 🇮🇳 जमदग्नि 🚩 (@Shivholicabhi) March 6, 2021
#WashingtonSundar ,ishant,axar aur siraj k out hone k baad #WashingtonSundar ka Reaction 😥😥 pic.twitter.com/uQleht27te
— JαᎥรwαl_Ꮲʀɪɴᴄᴇ ⛳💯%FB⛳ (@PrinceJ23111893) March 6, 2021