The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Diamond League 2022: Neeraj Chopra likely to participate in Lausanne Switzerland, training video goes viral

नीरज चोपड़ा की 'ऐसी तैयारी' देख बाकी प्लेयर्स घबरा जाएंगे!

इंजरी के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे नीरज. उनकी ट्रेनिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
Neeraj Chopra training video goes viral
नीरज चोपड़ा (Twitter/File photo)
pic
पुनीत त्रिपाठी
19 अगस्त 2022 (Updated: 19 अगस्त 2022, 10:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) वापसी के लिए अच्छी तैयारी कर रहे हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीतने और एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने के बाद नीरज इंजर्ड हो गए थे. इसी वजह से नीरज ने बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में हिस्सा नहीं लिया था. कुछ हफ्तों के ब्रेक के बाद नीरज ने वापस ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उनके ट्रेनिंग का स्टाइल देख उनके ऑपोनेन्ट्स दंग रह जाएंगे.

इस वायरल वीडियो के बारे में बताने से पहले आपको बता दें कि नीरज ने यूएस के ओरेगॉन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के दौरान 88.13 मीटर भाला फेंका था. इसके बाद हुई ग्रोएन इंजरी पर उन्होंने यूएस में डॉक्टर्स से सलाह ली थी और एक महीने का ब्रेक लिया था. वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में ग्रनाडा के एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल जीता था. लुसान में चल रही डायमंड लीग में नीरज हिस्सा ले सकते हैं.

Diamond League में खेलेंगे Neeraj? 

ये मुकाबला 26 अगस्त को स्विज़रलैंड के लुसान में खेला जाना है. नीरज ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो इसमे हिस्सा लेंगे या नहीं. लेकिन एथलीट्स की सूचि में उनका नाम शामिल है. नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. उनके ट्रॉफी कैबिनेट में सिर्फ डायमंड लीग का गोल्ड नहीं है. नीरज ने बातचीत करते हुए कहा था कि डायमंड लीग का गोल्ड जीतना उनका लक्ष्य है.

इस बीच नीरज का एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में नीरज ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. नीरज फिलहाल जर्मनी में हैं. इस वीडियो में वो एक टेढ़े पोल पर झुलते हुए चढ़ रहे हैं, और उनते ही कंट्रोल के साथ उतर भी रहे हैं. ये दिखाता है कि नीरज ने अपनी फिटनेस पर कितना काम किया है.

पिछले साल टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने इस साल भी अच्छा प्रदर्शन किया है. नीरज इस साल दो बार नेशनल रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, और फ़ैन्स को आगे भी उनसे उम्मीदे रहेंगी.

आपको ये भी बता दें कि लुसान डायमंड लीग में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्टार एथलीट अविनाश साबले भी हिस्सा ले सकते हैं. एथलीट्स की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है. 

कॉमनवेल्थ में रिकार्ड बनाने पर नीरज चोपड़ा ने दी अरशद नदीम को बधाई

Advertisement