The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Delhi wicketkeeper batsman Mohit Ahlawat smashes 300 in a T-20 match

टी-20 मैच में दिल्ली के लड़के ने 300 रन बना दिए! ये बिक चुकी है गोरमिंट!

इस बार साईकलोन निक्कर और टीशर्ट पहन कर नहीं बल्कि बल्ला हाथ में लेकर आया था.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
7 फ़रवरी 2017 (Updated: 7 फ़रवरी 2017, 05:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अम्मीजान कहती थीं कि कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता. और इसी तर्ज पर कोई भी खेल छोटा या बड़ा नहीं होता. वो चाहे लॉर्ड्स में खेला जाए चाहे दिल्ली के किसी छोटे-बड़े पार्क में. दिल्ली के विकेटकीपर बैट्समैन मोहित अहलावत ने कमाल कर दिया. कुर्ते को फाड़ के रुमाल कर दिया. कान्ति शाह चाहें तो गुंडा के सीक्वेल में मुझे ले सकते हैं. क्यूंकि लल्लनटॉप में काम करता हूं. अपने पास डायलॉग तमाम रखता हूं. खैर, मुद्दे से भटकना नहीं है. खबर घर से लिखनी पड़ रही है. 21 साल का मोहित अहलावत. दिल्ली के ललिता पार्क में मैच खेल रहा था. फ्रेंड्स प्रीमियर लीग चल रही थी. मावी इलेवेन वर्सेज़ फ्रेंड्स इलेवेन. मावी इलेवेन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने की ठानी. मोहित ओपेनिंग उतरे. 72 गेंदें खेलीं और 300 रन बना दिए. 14 चौके और 39 छक्के. बस. इतनी ही सी बात थी. https://twitter.com/UPStatsman/status/828931548841918464 18वें ओवर की समाप्ति पर मोहित का पर्सनल स्कोर था 250 रन. अगले दो ओवरों में उसने अकेले 50 रन बना दिए. आखिरी ओवर में 34 रन. अंत की पांच गेंदों पर पांच छक्के. पूरी टीम का स्कोर था 20 ओवर में 416 रन. मोहित के अलावा उसके साथ ओपेनिंग करने उतरे गौरव ने 86 रन बनाये. इसी के साथ मोहित दुनिया के किसी भी टी-20 फॉरमैट के मैचों में पहले बल्लेबाज बने हैं जिसने 300 रन बनाये हैं. हालांकि क्लब लेवल को हटा दें तो टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर क्रिस गेल के नाम है. गेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 175 रन बनाये थे.

Advertisement