IPL 2020 में दिल्ली की नर्स ने भारतीय क्रिकेटर से मैसेज कर क्या पूछा?
BCCI के एंटी करप्शन यूनिट ने इस पर क्या कहा?
Advertisement

मुंबई इंडियंस. फोटो: AP
BCCI ACU ने खिलाड़ी और फ्रेंचाइज़ की जानकारी को गुप्त रखा है. खबर के मुताबिक, नर्स ने IPL के बीच 30 सितम्बर के दिन भारतीय खिलाड़ी से संपर्क किया. जिसके बाद भारत के इस खिलाड़ी ने सारी जानकारी BCCI के एंटी करप्शन यूनिट को दे दी. जांच के बाद इस मामले को क्लोज़ कर दिया गया है. क्या है IPL में संपर्क का पूरा मामला: इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ACU प्रमुख अजीत सिंह ने इस मामले पर कहा,#IPL2020 | A Delhi nurse approached an Indian player for inside information on IPL 2020 on September 30 but the matter was reported to the BCCI ACU.https://t.co/VEYTlLgZge
— India Today Sports (@ITGDsports) January 5, 2021
''जिस व्यक्ति ने खिलाड़ी से संपर्क साधने की कोशिश की वो पूरी तरह से अनप्रोफेशनल(जिसका सट्टेबाज़ों से कोई संपर्क नहीं) था. और इस मामले में आगे भी कोई लीड नहीं मिली. हमने इस मामले की पूरी तरह से जांच की है. अभियुक्त खिलाड़ी को पहचानता था. जब उस खिलाड़ी ने हमें मामले के बारे में बताया तो हमने इसकी सारी डिटेल्स हासिल की. बाद में हमने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया. लेकिन उनसे कुछ भी खास बरामद नहीं हुआ. अब इस मामले को बंद कर दिया गया है.''बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को आगे बताया,
''उस भारतीय खिलाड़ी को ये नहीं पता कि वो कहां रहती है और कहां काम करती है. एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान उसने खिलाड़ी से कहा कि वो सट्टा लगाना चाहती है. जिसके लिए वो मैच और प्लेइंग इलेवन की जानकारियां चाहती है.''