The Lallantop
Advertisement

डेविड वार्नर को सताया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर भड़क गए!

CA ने किया था वार्नर का अपमान.

Advertisement
David Warner talks about CA behaviour
डेविड वॉर्नर (फोटो - Getty Images)
2 जून 2023 (Updated: 2 जून 2023, 20:27 IST)
Updated: 2 जून 2023 20:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सैंडपेपर कॉन्ट्रोवर्सी याद है? साल 2018 में हुई थी. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज़ के दौरान. इस सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच में तीन ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी. और इसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बैन लगा दिया गया था.

इस मामला में दोषी पाए जाने पर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का बैन लगा था. इसके साथ स्मिथ को दो साल तक के लिए लीडरशिप रोल से भी बैन कर दिया गया था. जबकि वार्नर को पूरे जीवन के लिए लीडरशिप रोल से प्रतिबंधित किया गया था. कुछ समय पहले, डेविड वार्नर ने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी.

और इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उनके साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कैसे व्यवहार किया, इस पर अब उन्होंने बात की है. वार्नर का कहना है कि ये पूरी प्रोसेस बंद दरवाजे के पीछे होनी चाहिए थी. वो पब्लिक के सामने इस पूरी प्रकिया के होने से सहज नहीं थे. और इसी कारण उन्होंने अपनी याचिका भी वापस ली.

इस मुद्दे पर सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए वार्नर बोले,

‘ये बहुत खराब था. मैं इस मुद्दे का अंत करना चाहता था. और वो लोग इसको घसीटते गए. और जवाब नहीं दिया. कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था, कोई फैसला नहीं लेना चाहता था. आपके पास एक ऐसा एडमिनिस्ट्रेशन है जहां लीडरशिप की कमी है.’

इसके साथ वार्नर बोले कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के व्यवहार से उनको अपमानित महसूस हुआ. क्योंकि टेस्ट मैच के दौरान भी उनको अपने वकीलों से बात करती पड़ी. वे बोले,

‘वो इस मुद्दे को सीधा खत्म कर सकते थे. लेकिन टेस्ट मैच के पहले, दूसरे, तीसरे दिन मुझे फोन आ रहे थे. और मैं वकीलों से बात कर रहा था जिसकी मुझे जरुरत नहीं थी. मुझे इस बात पर अपमानित महसूस हुआ कि मैं गेम पर फोकस करने के लिए क्लियर माइंड नहीं रख पाया. इस हिसाब से, ये ऐसा भी नहीं था- चलो इसे अभी रोकते हैं, बाद में देख लेंगे. यह पूरे नौ महीने चला, यह फरवरी 2022 में शुरू हुआ था. मैं बहुत ज्यादा निराश था.’

बताते चलें, इन सबके बीच डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते रहे. और अब वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेसेंट करेंगे. ये फाइनल मैच 7 जून से इंडिया के खिलाफ द ओवल में होगा.

वीडियो: धोनी की घुटनों की चोट का ये वायरल वीडियो देखा?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement