The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • David miller retirement rumours update T20 World Cup final 2024 IND vs SA

साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप नहीं जीता पाने पर डेविड मिलर ने लिया रिटायरमेंट? सच बात अब पता चली है

T20 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद David Miller के रिटायरमेंट की खबर सामने आई थी. इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है.

Advertisement
David Miller, T20 World Cup, Retirement
डेविड मिलर के रिटायरमेंट को लेकर नई बात पता चली (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
3 जुलाई 2024 (Published: 11:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीतते-जीतते रह गई. मैच के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का कैच लेकर डेविड मिलर (David Miller) को ना सिर्फ पवेलियन भेज दिया, बल्कि मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में कर दिया. फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया के तीन दिग्गजों विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया. जबकि ये खबर भी सामने आई कि फाइनल मैच में मिली हार से हताश होकर किलर मिलर ने भी T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब इसको लेकर खुद मिलर ने चुप्पी तोड़ी है.

विस्फोटक बैटर ने रिटायरमेंट की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है. उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर इसकी अपडेट शेयर की है. उन्होंने लिखा,

‘रिपोर्ट्स के विपरीत, मैंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है. मैं आगे भी अपनी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा. अभी तो बेस्ट (सबसे अच्छा खेल) आना बाकी है.’

जीत के करीब ले गए थे मिलर

मिलर की बात करें तो फाइनल मुकाबले में वो साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के बेहद करीब लेकर गए थे.  29 जून को बारबाडोस में हुए मुकाबले में मिलर ने 17 गेंदों पर 21 रनों की अच्छी पारी खेली थी. मैच के आखिरी में ओवर में जब साउथ अफ्रीका को 16 रनों की जरूरत थी, तब मिलर ही स्ट्राइक पर थे. उन्होंने हार्दिक के ओवर की पहली गेंद पर अच्छा शॉट भी खेला था, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव ने कमाल का कैच लपक लिया था. यहां से मैच साउथ अफ्रीका की पकड़ से काफी दूर चला गया.

ये भी पढ़ें: वो 7 सेकेंड... सूर्या ने बताई मिलर कैच की अनसुनी कहानी, द्रविड़ को किए गए फोन का राज खोला!

मिलर का शानदार T20 करियर

मिलर की बात करें तो उनका इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. T20I क्रिकेट के सबसे धुरंधर प्लेयर में शुमार मिलर ने 125 मैचों में 33.4 की औसत से कुल 2437 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.5 का रहा है. मिलर के नाम दो शतक और सात अर्धशतक रहे हैं. वहीं IPL में मिलर ने 130 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 36.1 की औसत से कुल 2924 रन रहे है. मिलर का स्ट्राइक रेट 139.2 का रहा है.

वीडियो: डेविड मिलर के चमत्कारी कैच ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया

Advertisement