The Lallantop
Advertisement

CSK के अंबाती रायडू क्रिकेट खेलते हुए करेंगे राजनीति, किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव?

रायडू ने बताया राजनीति में क्या करना चाहते हैं.

Advertisement
CSK batsman Ambati Rayudu set to join politics after IPL 2023
IPL 2023 के बाद राजनीति जॉइन करेंगे रायडू (PTI)
pic
पुनीत त्रिपाठी
12 अप्रैल 2023 (Updated: 12 अप्रैल 2023, 08:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ अंबाती रायडू क्रिकेट के बाद अपनी अगली पारी शुरू करने वाले हैं. रायडू ने एक इंटरव्यू में बताया कि IPL 2023 के बाद वो आंध्र प्रदेश के चुनाव में कदम रखेंगे जो जून 2024 में होंगे. इस बात की जानकारी खुद रायडू ने दी है.

अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' से एक इंटरव्यू में रायडू ने कहा,

“पढ़े-लिखे युवा लोगों को राजनीति में आना चाहिए और बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए. इसी विचार को ध्यान में रखते हुए मैंने ये फैसला लिया है."

हालांकि रायडू ने ये भी साफ कर दिया कि वो क्रिकेट को अलविदा नहीं कह रहे हैं. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो कौन-सी पार्टी जॉइन करने जा रहे हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वो ऐसी कोई पार्टी जॉइन करेंगे, जो प्रदेश की राजनीति में बदलाव ला सके. रायडू ने ये भी बताया कि उनका परिवार और उनके दोस्त उनके फैसला का समर्थन कर रहे हैं.

रायडू हैदराबाद में पले-बढ़े हैं. उनका पैतृक गांव आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हैं. अपने जिले के लिए उनकी दिलचस्पी आंध्र प्रदेश की राजनीति में है. रायडू ने आगे कहा,

"कई राजनीतिक दलों ने मुझसे बातचीत की है. मैं सही वक्त आने पर अपने फैसले की घोषणा करूंगा."

रायडू ने आगे ये भी बताया कि वो राजनीति में कब उतरेंगे. उन्होंने कहा,

“IPL का सीज़न ख़त्म होते ही... या फिर, मैं पहले से इसमें आ चुका हूं...”

# सिविल सर्विस जॉइन करना चाहते थे

इंटरव्यू में रायडू ने बताया कि वो पहले प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते थे, लेकिन आ गए क्रिकेट फील्ड पर. बोले,

“मैं अपने स्पोर्ट्स करियर के चलते सिविल सर्विसेस जॉइन करने का सपना पूरा नहीं कर सका, पर अब मेरे पास एक मौका है.”

रायडू का कहना है कि नेता बनने से जुड़ी सारी नेगेटिव चीज़ों के बावजूद वो अपने फैसले पर अमल करेंगे. उनके IPL करियर की बात करें तो वो 190 से भी ज्यादा IPL मैच खेल चुके हैं. उन्होंने पांच बार इस ट्रॉफी को जीता है. रायडू चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं.

रायडू से पहले तेलुगू राज्यों से कई क्रिकेटर्स ने राजनीति में हाथ आज़माया है. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दिन सांसद रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी भी आंध्र प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं.

उन्होंने 2022 IPL के दौरान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने का ऐलान किया था. हालांकि, बाद में उन्‍होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. उनके दूर के रिश्तेदार अंबाती रामबाबू आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री हैं.

वीडियो: धोनी की CSK पर बैन की मांग तमिलनाडु के विधायक ने ही क्यों उठा दी? वजह जान कहेंगे, ऐसा क्या...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement