The Lallantop
Advertisement

चेतन शर्मा ने दिया BCCI चीफ सेलेक्टर की पोस्ट से इस्तीफा

स्टिंग ऑपरेशन में फंसे थे चेतन शर्मा.

Advertisement
Chetan sharma, BCCI, resign
चेतन शर्मा (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
17 फ़रवरी 2023 (Updated: 17 फ़रवरी 2023, 01:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ANI के मुताबिक, उन्होंने अपना इस्तीफा BCCI सचिव जय शाह को भेजा था. जिसे शाह ने स्वीकार कर लिया. हाल ही में चेतन शर्मा ने ज़ी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में टीम इंडिया पर कई बड़ा खुलासे किए थे.

चेतन ने इस स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली की कप्तानी, युवा प्लेयर्स के फ्यूचर और प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर बात की थी. इस वीडियो में चेतन ने ये भी बताया कि प्लेयर्स फिटनेस साबित करने के लिए इंजेक्शन लेते हैं.

चेतन ने कहा था कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी एक भी मैच नहीं छोड़ना चाहता, चाहे उसे चोट छिपानी क्यों न पड़े. चेतन ने कहा कि प्लेयर्स को डर है कि एक बार वो बाहर हुए, तो उनकी जगह कोई और ले लेगा और उन्हें वापसी करने के लिए दो साल का इंतज़ार करना पड़ेगा. ऐसे में प्लेयर्स इंजेक्शन लेकर फिट होने की कोशिश करते हैं. पेन किलर से नहीं, कुछ और ही होता है, जिसे डिटेक्ट नहीं किया जा सकता.

शर्मा ने ये भी कहा कि सेलेक्शन के समय कई खिलाड़ी 80-85% ही फिट होते हैं. पर वो सेलेक्टर्स से अनुरोध करते हैं कि उन्हें चुना जाए. उन्होंने आगे बताया कि कुछ स्टार प्लेयर्स को पूरी तरह से फिट नहीं होने पर भी NCA से हरी झंडी मिल जाती है. इसके बाद सेलेक्टर्स को फाइनल कॉल लेना पड़ता है.

# पंत हादसे पर क्या कहा? 

BCCI के चीफ सेलेक्टर ने ऋषभ पंत और ईशान किशन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत के इंजरी के बाद ईशान किशन अंदर आया. ऋषभ पंत की प्रॉब्लम से शिखर धवन टीम से बाहर हो गया. संजू सैमसन फंस गया. एक नॉक ने तीन लड़कों को लटका दिया. चेतन ने कहा कि इससे सेलेक्टर्स की मुसीबत भी बढ़ गई.

चेतन ने कहा कि तीन-तीन विकेटकीपर्स को कैसे टीम में डाला जाएगा. केएल राहुल पहले से टीम में हैं, जो विकेटकीपिंग करते हैं. ईशान किशन है ही टीम में. चेतन कहते हैं कि संजू को इसीलिए मौका नहीं मिल पा रहा. हालांकि, उन्होंने माना कि संजू ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

# बुमराह की चोट

चेतन ने बुमराह की चोट को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा,

‘बुमराह की चोट इतनी गंभीर है कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच खेलते, तो कम से कम एक साल के लिए बाहर हो जाते. (इंजेक्शन पर बात करते हुए) वो झुक भी नहीं पा रहे तो बॉलिंग कैसे करेंगे.’

# विराट की कैप्टेंसी

चेतन ने विराट कोहली की कप्तानी के मामले पर भी खुलासे किए थे. उन्होंने कहा,

‘जब कैप्टन चेंज किया जाता है, तो सेलेक्टर्स और बोर्ड साथ बैठकर सेलेक्ट करते हैं. जब कैप्टन का मामला होता है तब आप बैठकर बातचीत करते हो. विराट को भी ये चीज़ पता है. उनको लगा कि सौरव गांगुली का बहुत बड़ा रोल था कि उनको कैप्टेंसी से हटाया गया.

पर सेलेक्टर्स की सोच अलग थी. सेलेक्टर्स की सोच थी कि व्हाइट बॉल क्रिकेट एक कैप्टन करेगा. और रेड बॉल क्रिकेट कैप्टन एक करेगा. हम दोनों को मिक्स नहीं करेंगे. नॉर्मल प्रोसीजर होता है ये. रेड बॉल कैप्टन अलग होता है, व्हाइट बॉल कैप्टन अलग होता है.’

चेतन ने इसके बाद बताया कि विराट ने T20I टीम की कप्तानी छोड़ी, इसलिए उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी छीन ली गई. सेलेक्टर्स की सोच थी कि विराट की कप्तानी में भारत ने कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीती, इसलिए ये फैसला लेना जरूरी था. शर्मा ने ये भी बताया कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में अब एक्सपेरिमेंट का दौर चल रहा है, इसीलिए हार्दिक पंड्या को T20 टीम का कैप्टन बनाया गया है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया, कि हम रोहित को सपोर्ट नहीं कर रहे थे, पर हम विराट के खिलाफ थे.

# रोहित और विराट में विवाद

इस सवाल पर चेतन ने कहा,

‘कोई विवाद नहीं है. ये सिर्फ मीडिया की अटकलें हैं. देखिए जब दो बड़े नेता बैठे होते हैं आमने-सामने, तब एक ईगो तो रहता है ना छोटा-मोटा... विवाद कुछ नहीं है. जैसे अमिताभ बच्चन जी और धर्मेंद्र जी... दो शख्सियत होती थी ना... लोग कहते थे ना कि... कुछ नहीं होता... सिर्फ ईगो है.'

चेतन ने आगे बताया, कि विराट ने जब टीम में वापसी की, तब रोहित ने उन्हें सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा,

‘विराट जब बुरे फॉर्म से गुज़र रहे थे, तब सबसे ज्यादा सपोर्ट रोहित कर रहा था. जब रोहित को प्रॉब्लम हुआ, तब विराट ने सपोर्ट किया.’

चेतन ने आगे ये भी कहा कि वो और उनकी सेलेक्टर्स की टीम देश का क्रिकेट चला रहे हैं. वो डिसाइड करते हैं, कौन इंडिया के लिए खेलेगा और कौन नहीं. कौन फ्यूचर है, ये भी वो ही डिसाइड करते हैं. चेतन ने वीडियो पर कहा,

'BCCI का सीधा-सीधा रूल है. हम लोग सीधा मेल डालते हैं. हम लोग इंस्ट्रक्शन देते हैं कि ये (प्लेयर) मैच खेल रहा है, ये नहीं खेल रहा.. ये खेलना है, ये नहीं खेलना है. वो मैं करता हूं... अगर आपने उसे फॉलो नहीं किया तो एक्शन हो जाएगा आप पर.' 

चेतन ने आगे कहा,

‘सेलेक्टर्स बहुत मेन रोल प्ले करते हैं. प्लेयर्स, सेलेक्टर्स के साथ टच में रहते हैं. जैसे रोहित मेरे से आज सुबह आधा घंटा बात कर रहा था. तो डिपेंड करता है कि कौन-सा सेलेक्टर बैठा है. मेरे साथ सभी. जो रोहित ने बात की ना, वो इस कमरे से बाहर नहीं जाएगी. एक तो मैं मीडिया का आदमी हूं. मेरा पेट बहुत स्ट्रॉन्ग है. करेंट क्रिकेटर्स को मुझसे बात करनी होती है, वो आते रहते हैं.

जैसे हार्दिक आया हुआ था. हार्दिक यहीं लेटा हुआ था. अभी दीपक हूडा आया था. अभी उमेश यादव उस दिन मुझसे मिलने आया. उन्हें बात करनी है चेयरमैन से. तीनों को. अपने फ्यूचर का होता है. हार्दिक को आगे की डिस्कशन करनी है. जो मेरे घर में बात हो सकती है वो और कहीं नहीं हो सकती.’

चेतन शर्मा हाल ही में दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बने थे. BCCI की नई सीनियर सेलेक्शन कमेटी में शर्मा के अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य मेंबर्स हैं.

वीडियो: Ind vs Aus के पहले टेस्ट मैच के बाद नागपुर की पिच पर जाडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के मज़े ले लिए!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement