बुमराह चोटिल हैं फिर अचानक मैच से पहले दुबई क्यों बुलाया गया, मैदान पर भी दिखे
Champions Trophy 2025 के लिए गई इंडियन टीम में बुमराह को चोट के कारण शामिल नहीं किया गया है, लेकिन दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह मैदान पर नज़र आए. इसकी वजह भी पता चल गई है.

Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला शुरू हो चुका है. लेकिन भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखा रही है. बुमराह को चोट के कारण अंतिम 15 में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह मैदान पर नज़र आए.
बुमराह दुबई में क्या कर रहे?टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ICC अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. ICC के चेयरमैन जय शाह ने बुमराह को दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले सम्मानित किया. उन्होंने यह अवार्ड और कैप लेने के बाद अपने साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया.
साल 2016 में अंतर्राष्ट्रीय मैच में करियर की शुरुआत करने वाले बुमराह ने पहली बार 'सर गारफील्ड सोबर्स' ट्रॉफी जीती है. इस अवार्ड को ICC ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है. यह अवॉर्ड साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ी को दिया जाता है. इसी के साथ ही बुमराह 'सर गारफील्ड सोबर्स' जीतने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
बुमराह को ICC 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अलावा ICC ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड भी मिला है. उन्हें ICC की ‘टेस्ट टीम ऑफ द ईयर’ और ICC की ‘टी20 टीम ऑफ द ईयर’ में भी नामित किया गया है.
साल 2024 बुमराह के लिए काफी शानदार रहा. उन्होंने 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए. बुमराह ने अमेरिका-वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्डकप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस टूर्नामेंट में उन्होंने महज 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढें:टॉस हार भारत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, फिर रोहित ने जो कहा वो सुन इंडियन फैन्स खुश हो जाएंगे!
चोट से उबर रहे बुमराहऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्र्रॉफी में भारत को करारी हार मिली थी. टीम के स्टार गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को सिडनी में हुए पांचवें टेस्ट में पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें बेंगलुरु में बीसीसीआई से जुड़े रिहैबिलिटेशन रूटीन के लिए भेज दिया गया.
बुमराह पीठ में लगी चोट से उबर रहे हैं, इस कारण उन्हें Champions Trophy 2025 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का बयान छपा था. उन्होंने बताया था कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल ठीक हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग ले रही हैं.
वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफ़ी: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में अचानक बजने लगा भारत का राष्ट्रगान, लोग क्या बोले?