टॉस हार भारत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, फिर रोहित ने जो कहा वो सुन इंडियन फैन्स खुश हो जाएंगे!
Champions Trophy 2025: IND vs PAK मैच में टीम इंडिया फिर से टॉस हार गई. इसके साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बन गया. इसको लेकर Rohit Sharma का रिएक्शन सामने आया है.
.webp?width=210)
टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से टॉस हार गई है. फैन्स को वैसे तो इसकी आदत हो चुकी है. लेकिन इस बार वाला टॉस हारना थोड़ा शर्मनाक है. वजह है टॉस हारते ही बना अनचाहा रिकॉर्ड (India loses Toss). लगातार 12 वनडे मैच में टॉस हारने का रिकॉर्ड. हालांकि टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जो प्रतिक्रिया आई, वो सुन इंडियन फैन्स जरूर राहत की सांस लेंगे.
टॉस के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि ये हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे. रोहित ने आगे कहा,
पिच लास्ट गेम की तरह ही दिख रही है . हमारे पास अनुभवी बैटिंग यूनिट है. इसलिए इन पिचों पर क्या करना चाहिए, ये हमें अच्छे से पता है. टीम से ओवरऑल परफॉर्मेंस की जरूरत है. बैट और बॉल दोनों से. लास्ट गेम हमारे लिए आसान नहीं था. आप खुद को प्रेशर में टेस्ट करना चाहते हैं.
बात टॉस हारने वाले मैचों की करें तो भारत ने इन 11 वनडे मैचों में से छह में जीत हासिल की है, जबकि चार में हार मिली है. एक मैच टाई रहा है. भारत ने इस मामले में नीदरलैंड्स को पीछे छोड़ दिया है. नीदरलैंड्स की टीम मार्च 2011 से लेकर अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 वनडे में टॉस हारी थी.
पाकिस्तान में एक बदलाववहीं, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग का डिसीजन लिया. इस मैच के लिए पाक टीम ने अपने स्क्वाड में एक बदलाव किया है. चोटिल फखर जमान की जगह इमाम उल हक को टीम में जगह मिली है. दूसरी तरफ़ टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत और पाकिस्तान की टीम 5 बार चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हुई हैं. भारतीय टीम को दो बार जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच में जीत हासिल की है. ऐसे में टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में 3-3 से बराबरी का मौका है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनमोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, शऊद शकील, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, ख़ुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नशीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार
वीडियो: सेंचुरी बनाने के बाद रोहित शर्मा ने आलोचकों को निशाने पर लिया है!