The Lallantop
Advertisement

IPL का बड़ा शेड्यूल देख ICC चेयरमैन को सता रही है किस बात की चिंता?

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल  के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा है कि अगर IPL जैसी T20 लीग्स लंबे समय तक चलते रहे, तो इंटरनेशनल टीम्स के बीच द्विपक्षीय मुकाबले कम हो सकते हैं. ICC अध्यक्ष ने हालांकि IPL की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें ये कैश रिच लीग पसंद है.

Advertisement
Bilateral series may get squeezed because of T20 leagues like IPL: ICC Chairaman (Photo courtesy: ICC)
ICC चेयरमैन ने IPL की वजह से द्विपक्षीय सीरीज में कटौती की बात कही. (फोटो: ICC)
pic
निहारिका यादव
27 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 11:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने शुक्रवार को कहा है कि अगर IPL जैसी T20 लीग्स लंबे समय तक चलती रही तो इंटरनेशनल टीम्स के बीच होने वाली द्वीपक्षीय सीरीज़ कम हो सकत हैं. IPL के नए सीज़न 2022 में दो नई टीम्स के शामिल होने के बाद पिछले सीजन के 60 मैच की तुलना में IPL को दो महीने की अवधि में 74 मैचों तक बढ़ा दिया गया है.


बार्कले से जब यह पूछा गया कि IPL और इंटरनेशनल कैलेंडर के बीच संतुलन कैसे बनाया जाता है. इस पर उन्होंने कहा, 

‘यह एक अच्छा सवाल है. कुछ घरेलू लीग जैसे IPL और संभवत: कुछ अन्य लीग्स के स्कोपिंग स्केल में वृद्धि होगी और नई लीग हो सकेंगी.’

बार्कले ने आगे कहा,

‘वे घरेलू प्रतियोगिताएं अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं. लेकिन ज्यादा  इवेंट्स, और उन इवेंट्स की लंबी अवधि का मतलब है कि निचोड़ (squeeze) होने वाला है, क्योंकि हम जानते हैं कि साल में केवल 365 दिन ही होते हैं.’

बार्कले ने PTI से बातचीत में आगे कहा कि 

‘अगर अधिक घरेलू लीग आयोजित होती हैं, जो खिलाड़ियों के लिए आकर्षित करने वाली होती हैं. तो कुछ जाना है तो वो मुझे नहीं लगता कि ICC के इवेंट्स होंगे. जो हर साल होते  हैं, और उन इवेंट्स में अधिक टीमें होती हैं, इसलिए इसका असर द्विपक्षीय सीरीज़ पर पड़ सकता है.’ 

ICC अध्यक्ष ने हालांकि IPL की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें ये कैश रिच लीग पसंद है.

उन्होंने आगे कहा, 

‘पहली बात जो  मैं दो साल के बाद यात्रा करने में सक्षम  होने के बाद कहूंगा कि  भारत में वापस आना बहुत अच्छा है. और IPL  के सेमीफाइनल और फाइनल के साथ मेरी पहली यात्रा पर वापस आना बहुत ही अच्छा है. 

मैं IPL  से प्यार करता हूं, यह एक महान प्रतियोगिता है और मुझे लगता है कि भारत और BCCI ने क्रिकेट के साथ कुछ अद्भुत किया है. यह एक ऐसा स्पेक्टेकल है जिसके साथ मैं आगे जाने और देखने और इसका हिस्सा बनने में सक्षम होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस देश को श्रेय देता हूं.’

बता दें की ICC ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान को सौंपा है. बार्कले ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा,

‘पॉलीटिकल मामले मेरी पहुंच से बाहर हैं. संभावनाएं हैं कि भारत उसका हिस्सा ना बने लेकिन उम्मीद है कि हमें ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.'

इंडियन प्रीमियर लीग और BCCI मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट की एक बड़ी शक्ति है. जिसके साथ दुनियाभर में हर क्रिकेट बोर्ड अच्छे संबंध चाहता है. इसी बात का ख्याल खुद ICC को भी है.

IPL 2022: रियान पराग पर ट्विटर वासियों ने उठाए सवाल, देखिए कैसे हुए ट्रोल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement