The Lallantop
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में ड्रेसिंग रूम में हुए बवाल पर गाज अब गिरी, गंभीर के कुछ करीबियों की छुट्टी

BCCI ने BGT सीरीज में हार इंडियन ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर एक्शन लिया है. बोर्ड ने टीम इंडिया से जुड़े कुछ सपोर्टिंग स्टाफ की छुट्टी की है. इसके अलावा BCCI पुरुष क्रिकेट टीम के Central Contract में भी बड़े बदलाव करने की कोशिश में है.

Advertisement
Abhishek Nayar t dilip soham desai bcci bgt
बीसीसीआई ने अभिषेक नायर की छुट्टी कर दी है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
17 अप्रैल 2025 (Updated: 17 अप्रैल 2025, 02:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई BGT सीरीज में हार और ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर BCCI ने एक्शन लिया है. खबर है कि टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को आठ महीने के कार्यकाल के बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप (T Dilip) और ट्रेनर सोहम देसाई (Soham Desai) की भी छुट्टी कर दी गई है.

दैनिक जागरण ने सूत्रों के हवाले से तीन कोचिंग स्टाफ को हटाए जाने की खबर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, नायर और दिलीप की जगह किसी और को नियुक्त नहीं किया जाएगा. क्योंकि बैटिंग कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले ही टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. वहीं, दिलीप का काम सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे देखेंगे. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  बीसीसीआई के सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि एक दो दिनों में इसको लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. उन्होंने एक लाइन में जवाब दिया, 

मैं आपको अगले एक दो दिनों में क्लियर पिक्चर और डिटेल दे दूंगा. 

दैनिक जागरण की मूल रिपोर्ट के मुताबिक, सोहम देसाई की जगह एड्रियन ली रू को टीम इंडिया का नया ट्रेनर बनाया गया है. साउथ अफ्रीका के एड्रियन अभी आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. वे 2008 से 2019 तक KKR की टीम के साथ थे. उन्होंने साल 2002 से 2003 तक टीम इंडिया के साथ भी काम किया है. BCCI के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट हो गया है. टी दिलीप और सोहम देसाई को भारतीय टीम से जुड़े तीन साल से ज्यादा समय हो गया था. जबकि अभिषेक नायर 8 महीने पहले ही टीम के साथ जुड़े थे.

ये भी पढ़ें - IPL 2025 पर सट्टेबाजी का साया! BCCI ने हैदराबाद के एक बिजनेसमैन को लेकर जारी किया अलर्ट

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़े बदलाव संभव

बीते दिनों BCCI से जुड़े कुछ अहम लोगों की टीम मैनेजमेंट के साथ एक बैठक हुई थी. इस बैठक में प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी चर्चा हुई थी. 22 मार्च को आईपीएल उद्घाटन समारोह के दिन कोलकाता में BCCI की एपेक्स कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा हुई थी. इसके दो दिन बाद BCCI ने उसको जारी भी कर दिया. लेकिन अब तक पुरुष क्रिकेट टीम का सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, इसमें भी बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. कुछ बड़े नामों को इससे बाहर किया जा सकता है. आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम जून-जुलाई में पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा हो सकती है.

वीडियो: हार्दिक पंड्या कोच अभिषेक नायर से 'बाउंड्री' को लेकर अड़ गए, जानिए कौन जीता?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement