The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 पर सट्टेबाजी का साया! BCCI ने हैदराबाद के एक बिजनेसमैन को लेकर जारी किया अलर्ट

BCCI ने IPL से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को Hyderabad के एक संदिग्ध बिजनेसमैन से सावधान रहने को कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कारोबारी IPL से जुड़े लोगों को भ्रष्ट गतिविधियों में फंसाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
BCCI hyderabad businessman match fixing bookie
BCCI ने IPL से जुड़े सभी लोगों को अलर्ट किया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
17 अप्रैल 2025 (Published: 12:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL से जुड़े सभी लोगों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से अलर्ट रहने को कहा है. बोर्ड ने टीम ओनर्स, प्लेयर्स, कोचेज, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स को बताया है कि एक बिजनेसमैन IPL से जुड़े लोगों को भ्रष्ट गतिविधियों में फंसाने की कोशिश कर रहा है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) का मानना है कि हैदराबाद का एक बिजनेसमैन जिसका सट्टेबाजों से संबंध है. और पहले भी भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने का रिकॉर्ड है. आईपीएल से जुड़े लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहा है. ACSU ने आईपीएल से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को उस व्यक्ति से सावधान रहने और उससे हुई किसी भी तरह की बातचीत को रिपोर्ट करने को कहा है. साथ ही  उस व्यक्ति से किसी भी तरह के संभावित संपर्क या जुड़ाव का भी खुलासा करने को कहा गया है.

ACSU ने सभी टीमों को संदिग्ध तरीकों के बारे में भी सतर्क किया है. यह कारोबारी खुद को फैन बताकर आईपीएल से जुड़े लोगों से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा है. वह टीमों के होटल और मैचों में देखा गया है. जहां वह प्लेयर्स और स्टाफ से दोस्ती करने और उन्हें प्राइवेट पार्टियों में बुलाने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें - पंजाब के खिलाफ 115 रन भी नहीं बना पाई KKR, ऊपर से दो खिलाड़ी 'बेईमानी' करते धरा गए

बोर्ड के मुताबिक, संदिग्ध कारोबारी प्लेयर्स और स्टाफ को प्राइवेट पार्टियों में बुलाता है. और महंगे ज्वेलरी वगैरह गिफ्ट में देता है. बोर्ड ने आगे बताया कि यह कारोबारी फ्रेंचाइजी मालिकों, प्लेयर्स, कोच और कमेंटेटर्स के परिवारवालों से भी संपर्क करने की कोशिश करता है. और उन्हें ज्वेलरी स्टोर या बड़े होटल्स में ले जाने का लालच देता है. 

ऐसे संकेत भी मिले है कि कुछ मामलों में उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए विदेशों में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क की कोशिश की है. BCCI ने सभी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने को कहा है. बोर्ड ने कहा कि वह क्रिकेट की साख को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा.

वीडियो: भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं IPL के ये 5 यंग खिलाड़ी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement