The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI planning to introduce cooling off period for retired players who plans to join foreign T20 Leagues

रिटायर्ड इंडियन प्लेयर्स को भी विदेशी लीग्स में खेलने से रोकने का प्लान कर रहा है BCCI?

रिटायर होकर भी विदेश नहीं जा पाएंगे इंडियन स्टार्स.

Advertisement
BCCI Planning cooling off period for retired Indian Cricketers
धोनी के साथी रहे रायुडु जल्द ही अमेरिका में खेलते दिखेंगे (पीटीआई फाइल)
pic
सूरज पांडेय
30 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 11:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI अब पूर्व प्लेयर्स के लिए नई पॉलिसी बनाने वाला है. इस पॉलिसी में दूसरी T20 लीग्स खेलने की प्लानिंग कर रहे रिटायर्ड प्लेयर्स के लिए दिशा-निर्देश होंगे. अभी तक इस मामले में कोई पॉलिसी नहीं है. और अब BCCI इस हाल को बदलना चाहता है.

क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिटायर्ड प्लेयर्स को कहीं और खेलने के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड से गुजरना होगा. यानी  रिटायर होने के तुरंत बाद वह किसी और लीग में नहीं खेल सकते. इस कूलिंग ऑफ का वक्त BCCI की अपेक्स काउंसिल मीटिंग में तय किया जाएगा. यह 7 जुलाई को होने वाली है.

यह फैसला हाल ही में कई इंडियन प्लेयर्स द्वारा रिटायरमेंट के हफ्ते भर के अंदर T20 लीग्स जॉइन करने के बाद लिया गया. इन पूर्व प्लेयर्स को T20 लीग खेलने के लिए भारी रकम का ऑफर मिला था. और BCCI को लगता है कि यह भविष्य में समस्या खड़ी कर सकता है.

दुनिया भर में लगातार बढ़ रही T20 लीग्स को देखते हुए BCCI को चिंता है कि उनके प्लेयर्स को ये लीग्स लुभा ना लें. बता दें कि हाल में कई भारतीय प्लेयर्स विदेशी लीग्स में खेलते दिखे हैं. और BCCI इससे चिंतित है. IPL2023 Final के बाद रिटायर हुए अंबाती रायुडु, जल्द ही अमेरिकी लीग में खेलते दिखेंगे.

अपेक्स काउंसिल मीट में इंडियन मेंस और विमेंस टीम्स के एशियन गेम्स में भाग लेने पर भी विचार होगा. हाल ही में रिपोर्ट्स थीं कि BCCI इस इवेंट में पुरुषों की B टीम के साथ महिलाओं की टीम भी भेजेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेंस टीम की अगुवाई गब्बर उर्फ़ शिखर धवन करेंगे. जानकारी के मुताबिक टीम के हेड कोच बनकर वीवीएस लक्ष्मण चीन जाएंगे.

अटकलें हैं कि एशियन गेम्स के लिए BCCI युवा टीम भी चुन सकती है. BCCI के एक सूत्र ने ANI से बात करते हुए ये सारी जानकारी दी है. एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होने हैं. ऐसे में टीम इंडिया की फर्स्ट टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. वहीं सेकंड टीम को चीन भेजा जा सकता है. बता दें, क्रिकेट 2010 और 2014 एशियन गेम्स में खेला गया था. तब भारतीय टीम्स ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था. 2018 इंडोनेशिया गेम्स से क्रिकेट को बाहर कर दिया गया था. अब इस खेल की वापसी हुई है. इसे T20 फॉर्मेट में खेला जाना है.

वीडियो: बैठकी: क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने WTC फाइनल के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम की कहानी सुनाई

Advertisement