The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • bcci choose Shreyas Iyer To Captain India A In Two Four-Day Tests Against Australia A

Asia Cup 2025 से पहले श्रेयस अय्यर को मिली खुशखबरी, BCCI ने बनाया कप्तान

2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली तो हर कोई हैरान रह गया. क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक ने भारतीय सलेक्टर्स को खरी-खोटी सुनाई.

Advertisement
shreyas iyer, duleep trophy, cricket news
श्रेयस अय्यर इस वक्त बेंगलुरु में वेस्ट जोन की ओर से दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. (Photo-Pti)
pic
रिया कसाना
6 सितंबर 2025 (Published: 05:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में मौका नहीं मिला. न ही अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. कई लोग अय्यर के लगातार नजरअंदाज होने से नाराज थे. सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की. वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी भी अय्यर के पक्ष में खड़े नजर आए. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बोर्ड भी समझ गया है कि अय्यर को नज़रअंदाज करना सही नहीं है. अय्यर को एक अहम भूमिका देने का फैसला किया गया है. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है.

श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले हफ्ते भारत आने वाली है. भारत में वो 2 चार दिवसीय मैच और तीन वाइट बॉल मैच खेलेगी. बोर्ड ने मल्टी डे मैचों के लिए टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में श्रेयस अय्यर को कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में IPL के ऑरेंज कैप होल्डर साइ सुदर्शन, इंडिया ए की कप्तानी कर चुके अभिमन्यु ईश्वरन और इंग्लैंड पर दौरे पर टीम में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी का नाम भी शामिल हैं.

अय्यर भी लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा

अय्यर ने बीते दो साल में खुद को बतौर कप्तान साबित किया है. उन्होंने 2024 में केकेआर को IPL खिताब जिताया. इस साल उन्होंने पंजाब किंग्स को भी फाइनल तक पहुंचाया. घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने मुंबई की सफलता में अहम रोल निभाया. इसके बाद ही माना जा रहा था कि एशिया कप के लिए अय्यर को मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालांकि बोर्ड ने अब उन्हें कप्तानी देकर ये इशारा दे दिया है कि अय्यर लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. वनडे फॉर्मेट में फिलहाल रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं. हालांकि उनके संन्यास के बाद कौन अगला कप्तान होगा ये फिलहाल तय नहीं है.

दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं श्रेयस अय्यर 

श्रेयस अय्यर इस वक्त बेंगलुरु में वेस्ट जोन की ओर से दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. सेंट्रल जोन के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल की पहली पारी में भले ही अय्यर की पारी 25 रन पर खत्म हो गई हो. हालांकि इसका सेलेक्टर्स के ऊपर खास असर नहीं हुआ. वो जानते हैं कि अय्यर इससे पहले से खुद को लगातार साबित करते नजर आ रहे हैं. 

राहुल और सिराज का नाम भी शामिल

इंडिया ए टीम का एलान करते हुए ये भी बताया गया है कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे मल्टी डे मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि किन दो खिलाड़ियों को रिप्लेस करेंगे ये फिलहाल तय नहीं है.

दोनों देशों के बीच पहला मल्टी डे मैच 16 से 19 सितंबर के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से शुरू होगा. इसके बाद तीन वनडे गेम्स खेले जाएंगे. ये मैच 30 सितंबर, तीन अक्तूबर और पांच अक्टूबर को कानुपर में खेले जाएंगे. वनडे गेम्स के लिए बोर्ड ने फिलहाल टीम का एलान नहीं किया है. इन तीनों मैच के लिए टीम बाद में चुनी जाएगी.

इंडिया ए क टीम - श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.

वीडियो: समोआ देश के लिए रॉस टेलर ने संन्यास से वापसी कर ली, कारण जान लीजिए

Advertisement