'किसी रूल बुक में हाथ मिलाने का जिक्र नहीं', ' नो हैंडशेक' विवाद पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ Team India का नो हैंडशेक का मामला अब तक गरम है. इस पर पहली बार BCCI की ओर से जवाब आया है. BCCI के अधिकारी का कहना है कि किसी भी रूल में हाथ मिलाने का जिक्र नहीं है.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान पर जीत के बाद, टीम इंडिया (Team India) का 'नो हैंडशेक' वाला मामला अब तक गरम है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के भारतीय टीम के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की खबरों के बीच अब इस पूरे प्रकरण पर बीसीसीआई (BCCI) ने भी पहली बार चुप्पी तोड़ी है. BCCI का कहना है कि क्रिकेट के किसी भी रूल बुक में हाथ मिलाने को लेकर कोई स्प्ष्ट नियम नहीं है, बल्कि ये तो खेल की सद्भावना का प्रतीक है.
BCCI ने क्या दिया है जवाब?इस पूरे मामले पर ACC के आधिकारिक बयान का इंतजार हो रहा है. इसी बीच, बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर PTI को कहा है कि क्रिकेट के नियम में कहीं भी हाथ मिलाने की बात नहीं लिखी है. ये सिर्फ एक अच्छी भावना और परंपरा है, कोई कानून नहीं. अधिकारी ने कहा,
देखिए, अगर आप रूल बुक पढ़ेंगे, तो उसमें कहीं भी विपक्षी टीम से हाथ मिलाने के बारे में नहीं लिखा है. ये तो एक सद्भावना है और एक तरह की परंपरा है. ये कोई कानून नहीं है, जिसका पालन दुनिया भर के खेल जगत में होता है.
अधिकारी ने आगे कहा,
जब कोई कानून ही नहीं है, तो टीम इंडिया किसी ऐसे विपक्षी से हाथ मिलाने के लिए मजबूर नहीं है, जिसके साथ रिश्तों में पहले से ही तनाव है.
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2025: उलटफेर से बचा श्रीलंका, हांगकांग के खिलाफ बहाना पड़ा पसीना
ICC भी इस पर कुछ साफ-साफ नहीं कहताइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के टी20 इंटरनेशनल खेलने की शर्तों में 'क्रिकेट की भावना' के बारे में लिखा है. इसमें टीमों को मैच के अंत में विपक्षी को बधाई देने और अधिकारियों को धन्यवाद कहने का आग्रह किया गया है. हालांकि, इसमें साफ-साफ 'हाथ मिलाने' की बात नहीं लिखी है. ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.1 में "खेल की भावना के खिलाफ आचरण" को लेवल 1 का अपराध माना गया है. हालांकि, जब "बधाई" को साफ तौर पर 'हाथ मिलाने' के रूप में परिभाषित नहीं किया गया है, तो टीम इंडिया का हाथ न मिलाने का फैसला तकनीकी रूप से ICC के नियमों का उल्लंघन नहीं माना जा सकता है.
क्या है पूरा विवाद?14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया था. विनिंग रन स्कोर करने से पहले, स्ट्राइक पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मौजूद थे. हालांकि, विनिंग सिक्स लगाने के बाद कप्तान सूर्या शिवम के साथ सीधा डगआउट में चले गए. वहीं, पाकिस्तानी टीम फॉर्मल हैंडशेक के लिए लाइनअप होकर टीम इंडिया के डगआउट के सामने पहुंच गई. लेकिन, टीम इंडिया की ओर से कोई बाहर नहीं आया. यहां तक कि पाकिस्तानी टीम को खड़ा देख उन्होंने डगआउट का गेट बंद कर लिया. इसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम अपनी ये बेइज्ज्ती बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.
क्रिकेटपाकिस्तान.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस 'नो हैंडशेक' विवाद को लेकर ACC भारतीय टीम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसमें खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाना भी शामिल हो सकता है. इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि आखिरी फैसला सभी वीडियो क्लिप्स देखने के बाद लिया जाएगा.
वहीं, PTI की रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अपना 'नो-हैंडशेक' वाला रवैया बनाए रखेगी. दोनों टीमें टूर्नामेंट में दो बार और भिड़ सकती हैं, जिसमें 28 सितंबर को होने वाला फाइनल भी शामिल है. अगली संभावित भिड़ंत अगले रविवार को सुपर फोर स्टेज में हो सकती है, जो उसी मैदान पर खेला जाएगा.
वीडियो: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के लिए युवराज सिंह की सलाह, इन गलतियों से बचने को कहा