बिहार के पूर्णिया से 15 सितंबर को आई यह तस्वीर इस समय वहां की सियासत में चर्चाका केंद्र बनी हुई है. तस्वीर में पीएम मोदी और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव पहलेकिसी बात पर बात करते हैं और फिर दोनों हंसने लगते हैं. दोनों नेताओं के बीच क्याबातचीत हुई, पप्पू यादव ने उस तस्वीर की कहानी पर क्या कहा? जानने के लिए देखेंवीडियो.