एक वीडियो में, यूट्यूबर दिवाकर, जाले विधायक जीवेश कुमार मिश्रा से वोट बटोरने केबावजूद सड़कों की खराब हालत के बारे में सवाल कर रहे हैं। दिवाकर का आरोप है किविधायक मिश्रा ने उनके साथ मारपीट की, उनकी मां और बहन के खिलाफ अपमानजनकटिप्पणियां कीं और रात में उनकी बेरहमी से पिटाई की. इस मामले में राजद नेतातेजस्वी यादव के समर्थन से एक एफआईआर दर्ज की गई है. क्या है पूरा मामला, जानने केलिए पूरा वीडियो देखें.