बच्चों के साथ की गई किस हरकत के चलते सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए माइकल जॉर्डन?
'फ़ैन्स के बिना वो कुछ भी नहीं हैं.'

माइकल जॉर्डन (Michael Jordan). दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ियों में से एक. बास्केटबॉल की दुनिया का सबसे चमकता सितारा. वो खिलाड़ी जो पूरी दुनिया में कई लोगों का आइडल रहा है. साल 2003 में इस खेल से संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी की एक झलक पाने को फ़ैन्स आज भी बेताब रहते हैं. लेकिन वो कहते हैं ना, दूर के ढोल सुहावने होते हैं. और ऐसा ही कुछ पिछले दिनों देखने को मिला. जब जॉर्डन की एक झलक पाकर फ़ैन्स खुशी से चिल्ला उठे. लेकिन इसके बाद जॉर्डन ने जो किया, उसको लेकर सोशल मीडिया दो भागों में बंट गया है.
अचानक नजर आए जॉर्डनसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें 2 छोटे बच्चे Charlotte Hornets (अमेरिका की बास्केटबॉल टीम) के स्टार खिलाड़ी ला मेलो बॉल ( LaMelo Ball) की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच उनको अचानक टीम के मालिक और स्टार खिलाड़ी माइकल जॉर्डन नजर आ गए. जिसके बाद उनकी खुशी की ठिकाना नहीं रहा. वो खुशी से चिल्लाने लगे और जॉर्डन से सेल्फी की गुजारिश करने लगे.
फ़ैन्स ने चिल्लाते हुए कहा,
‘वह ला मेलो नहीं है, वह माइकल जॉर्डन हैं माइकल जॉर्डन! क्या हम आपके साथ एक तस्वीर ले सकते हैं?’
लेकिन जॉर्डन ने उन्हें चुप रहने को कहा. साथ ही उन्होंने वीडियो बना रहे लड़के से फोन को नीचे करने का इशारा भी किया. जिसके बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने ट्वीट किया,
'यही कारण है कि कोबे ब्रायंट हमेशा जॉर्डन से बेहतर रहेंगे. यह बच्चा उनके (जॉर्डन शूज) के जूते पहने हुए है लेकिन वो उसके साथ एक तस्वीर भी नहीं ले सकते हैं? कोई ऑटोग्राफ नहीं दे सकते हैं? मुझे नहीं समझ आता 'लोग इन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' कैसे कहते हैं.'
एक अन्य यूजर ने लिखा,
‘जॉर्डन आज जो भी हैं इन्ही फ़ैन्स के कारण हैं. फ़ैन्स के बिना वह कुछ भी नहीं है. बच्चे उनका वीडियो लेना चाहते थे और उन्हें बच्चों को नहीं रोकना चाहिए था.’
वहीं एक और यूजर ने लिखा,
‘आपने बच्चों से फोन को बंद करने को कहा. इसकी जगह आप उनके पास जाते और बस उनका हाल-चाल पूछ लेते. आपके ये 10 सेकेंड उन बच्चों के जिंदगीभर के लिए एक यादगार लम्हा होता.’
वहीं कुछ यूजर जॉर्डन का बचाव करते हुए दिखे. एक यूजर ने ट्वीट किया,
‘ऐसा लग रहा है कि जैसे माइकल बच्चों को पीछे से आ रही कार के सामने से हटने के लिए कह रहे थे. वीडियो में कार का हॉर्न बजते हुए सुन सकते हैं. मुझे लगता है कि यही एकमात्र कारण है कि जॉर्डन ने उनके साथ तस्वीर नहीं ली.’
अब कारण जो भी हो लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद ज्यादातर फ़ैन्स जॉर्डन से नाराज नजर आए. आपको इस मामले में क्या लगता है, कमेंट्स में जरूर बताएं.