ब्रेंडन टेलर के साथ अंपायर ने ऐसा क्या किया कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया?
बांग्लादेश के खिलाफ 'हादसे' का शिकार हुए टेलर.
Advertisement

ज़िम्बाब्वे टीम के कप्तान Brendan Taylor (कर्टसी: ट्वीटर)
बांग्लादेश के एक फील्डर की इस घटना पर नज़र पड़ी और उसने अपील की. फील्ड में खड़े अम्पायर मराइस इरासमस ने टीवी अम्पायर की तरफ इशारा किया और उन्होंने 46 के स्कोर पर टेलर को आउट दे दिया. और देखते ही देखते इस घटना ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया. नियमों के हिसाब से देखा जाए तो विकेट कीपर के हाथों में जाते ही गेंद को डेड मान लिया जाता है. इसके बाद ना तो कोई रन लिया जा सकता है और ना ही किसी को आउट किया जा सकता है. जबकि हिट विकेट के नियम देखें तो साफ है कि यह फैसला नियमों के मुताबिक सही नहीं कहा जा सकता. #क्या कहता है नियम क्रिकेट के नियम संख्या 35.1 में हिट विकेट के बारे में बताया गया है. नियम नंबर 35.1.1.1 की बात करें तो इसमें लिखा है कि अगर कोई बल्लेबाज़ गेंद को खेलने की प्रक्रिया में अपने बल्ले या अपने शरीर से गिल्लियां गिरा देता है तो वह आउट करार दिया जाएगा. वहीं नियम नंबर 35.1.1.2 यह कहता है कि अगर एक बल्लेबाज गेंद को खेलने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेल्स को गिराता है तो वह आउट करार नहीं दिया जा सकता.Brendan Taylor 😂😂😂😂 pic.twitter.com/jmOL5YsdsE
— Mark McBurney (@markmcburney) July 18, 2021
ब्रेंडन टेलर के हिटविकेट होने के तरीके को देखकर साफ दिखता है कि वह गेंद को खेलने की प्रक्रिया पूरी कर चुके थे. लेकिन यहां पेंच यह है कि अक्सर ऐसे मामलों में काफी कुछ अंपायर के विवेक पर निर्भर करता है. भले ही ICC के नियम इस बारे में खुलकर कुछ ना कहते हों लेकिन आमतौर पर चीजें अंपायर पर निर्भर करती हैं. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है और लगभग हर बार बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया गया था. सबसे हालिया घटनाओं की बात करें तो 1998 में एडिलेड के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ को ऐसे ही हालात में नॉटआउट दिया गया था. साथ ही 2019 के वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के ओशेन थॉमस को भी नॉट आउट दिया गया था.Brendan Taylor's bizarre dismissal in the second #ZIMvBAN ODI seemed to fall into a grey area
Here's what the law says ⤵️ — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 19, 2021