The Lallantop
Advertisement

अक्षर पटेल ने इंडिया को जिता ही दिया था, लेकिन तभी...

अक्षर, शुभमन की बैटिंग भी इंडिया को नहीं जिता पाई.

Advertisement
Axar Patel, Asia Cup 2023, INDvsBAN
खूब लड़े अक्षर पटेल (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
15 सितंबर 2023 (Updated: 15 सितंबर 2023, 11:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अक्षर पटेल. टीम इंडिया के ऑलराउंडर. अक्सर अक्षर पटेल को टीम में लेने पर सवाल होते हैं. लोग कहते हैं कि नंबर आठ पर टीम इंडिया को ऐसा बंदा क्यों चाहिए, जो बैटिंग भी कर लेता हो. इसकी जगह प्रॉपर बोलर होना चाहिए. लेकिन पहले कई दफ़ा ऐसे लोगों को ग़लत साबित कर चुके Axar ने एक बार फिर से ऐसा ही कुछ किया है.

अक्षर ने बांग्लादेश के खिलाफ़ Asia Cup 2023 Super Four मैच में भारत को अकेले दम पर जीत ही दिला दी थी. पारी के 49वें ओवर में उनका एक शॉट ग़लत ना होता, तो भारत जीत के साथ फ़ाइनल में पहुंचता. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपनी बैटिंग से दिखा दिया कि टीम इंडिया के लिए वह बहुत महत्वपूर्ण हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ़ रोहित ने टॉस जीत पहले बोलिंग का फ़ैसला किया था. शुरू में उनका ये फ़ैसला सही भी साबित होता दिखा. भारत ने 15 ओवर्स तक बांग्लादेश के चार विकेट गिरा दिए थे. बोर्ड पर सिर्फ़ 62 रन ही थे. लेकिन इसके बाद शाकिब अल-हसन और तौहीद ह्रदय ने मिलकर 101 रन जोड़ डाले. इस साझेदारी के दम पर बांग्लादेश की टीम अच्छे स्कोर तक पहुंची. शाकिब ने 80, जबकि ह्रदय ने 54 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: हम इंडिया-बांग्लादेश में अटके रहे, साउथ अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट सिखा दिया!

बांग्लादेश ने 50 ओवर्स में आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए. इन दोनों के अलावा नसुम अहमद ने 44 रन का योगदान दिया. जबकि मेहदी हसन ने 29 रन बनाए. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन, जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट निकाले. प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए. रोहित खाता भी नहीं खोल पाए. तिलक वर्मा और ईशान किशन पांच-पांच रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने 19, जबकि रविंद्र जडेजा ने सात रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर आउट हुए. जबकि सातवें विकेट के रूप में आउट हुए शुभमन गिल ने 121 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने 34 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी से नहीं खेल पाया और भारत ने यह मैच गंवा दिया.

वीडियो: बाबर आजम ने मैनेजमेंट के साथ अलग टीम चुनी, मैदान पर अलग ही उतार दी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement