The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup 2023 INDvsBAN Ravindra Jadeja Equals Kapil Dev feat of 200 plus wickets and 2000 plus odi runs for India

रविंद्र जडेजा का बड़ा रिकॉर्ड, कपिल देव को प्राउड होगा!

महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में पहुंचे जडेजा.

Advertisement
Ravindra Jadeja, Kapil Dev, Asia Cup
रविंद्र जडेजा ने कपिल देव की बराबरी कर ली (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
15 सितंबर 2023 (Updated: 15 सितंबर 2023, 07:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविंद्र जडेजा. टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने दिग्गज कपिल देव की बराबरी कर ली है. जडेजा ने ये कारनामा Asia Cup 2023 Super Four मैच में बांग्लादेश के खिलाफ़ किया. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फ़ैसला किया था. बोलर्स ने शुरुआत में उनका ये फ़ैसला सही भी साबित कर दिया. बांग्लादेश की टीम पहले पंद्रह ओवर में ही बैकफ़ुट पर चली गई. उन्होंने 15 ओवर्स में 62 के टोटल तक चार विकेट गंवा दिए थे.

हालांकि इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने तौहीद ह्रदय के साथ मिलकर टीम को संभाला. शाकिब ने 80 तो तौहीद ने 54 रन की पारी खेली. हालांकि 33वें ओवर के बाद हुए ड्रिंक्स ब्रेक के बाद जैसे ही शाकिब आउट हुए, फिर से बांग्लादेश के विकेट्स गुच्छों में गिरे. अगले ही ओवर में शमीम हुसैन आउट हुए.

# Jadeja Kapil Dev Record

बात पैंसीतवें ओवर की पहली गेंद की है. जडेजा की गेंद ऑफ़ स्टंप के आसपास पड़कर शमीम के पिछले पैर पर जा लगी. वह इस गेंद को डिफेंड करना चाहते थे. लेकिन नाकाम रहे. अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी. हालांकि शमीम को इस पर भरोसा नहीं हुआ उन्होंने DRS ले लिया. लेकिन रीप्ले में ग्राउंड अंपायर का फैसला सही करार दिया गया.

शमीम सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हुए. यह जडेजा का 200वां वनडे विकेट था. इसे साथ ही वह एक स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए. वह भारत के लिए 200 या इससे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले सातवें बोलर हैं. इस लिस्ट के टॉप पर अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने 337 विकेट लिए हैं. इनके बाद 315 विकेट्स के साथ जवागल श्रीनाथ, 288 विकेट्स के साथ अजित आगरकर, 282 विकेट्स के साथ ज़हीर खान, 269 विकेट्स के साथ हरभजन सिंह और 253 विकेट्स के साथ कपिल देव हैं.

यह भी पढ़ें: वॉटरबॉय बने विराट कोहली ने इंटरनेट पर हंगामा करा दिया!

जडेजा इस विकेट के साथ कपिल देव के एक खास क्लब में में भी शामिल हो गए. अब वह भारत के लिए 200 से ज्यादा विकेट और 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ़ दूसरे प्लेयर हैं. उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव ने किया था. कपिल के नाम 253 विकेट्स के साथ, 3783 रन भी हैं. जबकि जडेजा ने वनडे में भारत के लिए 2578 रन बनाए हैं. ओवरऑल इस लिस्ट में सनत जयसूर्या, शाहिद अफ़रीदी, शाकिब अल हसन और डैनिएल वेटोरी जैसे दिग्गज शामिल हैं.

वीडियो: रविंद्र जडेजा ने कपिल देव की बात का जवाब देते कहा, जब हारते हैं तभी...!

Advertisement