The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup Referee Controversy: Pakistan Will Play Against UAE

Asia Cup: बॉयकॉट का गुब्बारा फुस्स, ICC ने मैच रेफरी को नहीं हटाया, फिर भी UAE संग मैच खेलेगी टीम

Pakistan Boycott Controversy: Asia Cup बॉयकॉट का एलान करने वाली पाकिस्तानी टीम UAE के खिलाफ मैच से एक दिन पहले शाम को दुबई में ICC अकादमी में ट्रेनिंग करती दिखी. इसी के बाद कयास लगाया जाने लगा कि पाकिस्तान, UAE के खिलाफ मैच खेलेगी.

Advertisement
Asia Cup Referee Controversy: Pakistan Will Play Against UAE
भारत और पाकिस्तान के मैच में हैंडशेक को लेकर बढ़ा था विवाद. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
17 सितंबर 2025 (Updated: 17 सितंबर 2025, 08:40 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान ने एशिया कप बॉयकॉट की धमकी को वापस ले लिया है. पाकिस्तानी टीम अब 17 सितंबर बुधवार यानी आज UAE के खिलाफ ग्रुप A के आखिरी मैच में खेलेगी. खबर है कि पाकिस्तान ने यह फैसला प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच बातचीत के बाद लिया है. 

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वह एशिया कप का बॉयकॉट करेगा. लेकिन अब पाकिस्तान अपने इस फैसले से पीछे हट गया है और UAE के खिलाफ मैच खेलने को राजी हो गया है. 

Image
पाकिस्तान ने एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ ICC से थी शिकायत. (फोटो- X) 

पाकिस्तान की टीम ने इस मुद्दे को लेकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत ICC से भी की थी. मांग की थी कि उन्हें हटाया जाए. लेकिन ICC ने इस मांग को ठुकरा दिया था. लेकिन यहां भी एक अहम ट्विस्ट है. अब सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि ICC ने पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भले ही ठुकरा दी हो. लेकिन ICC ने यह भी फैसला लिया कि पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान और UAE के बीच होने वाले इस मैच के रेफरी नहीं होंगे. उनकी जगह रिची रिचर्डसन बुधवार वाले मैच में रेफरी होंगे.

Image
रिची रिचर्डसन होंगे नए मैच रेफरी. (फोटो- X)
क्या है पूरा मामला?

आपको याद ही होगा रविवार 14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच था. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को जबर्दस्त शिकस्त दी थी. अमूमन खेल की भावना को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं. लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ. पहलगाम हमले और दोनों देशों के बीच सियासी तनाव के मद्देनजर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बजाय सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए थे.

बस, यही बात पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आई. वे इतना बौखलाए कि ICC के पास शिकायत करने पहुंच गए. ICC से मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर डाली. कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के इस कदम पर कोई एक्शन नहीं लिया. लेकिन ICC ने उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया. इसके बाद खबर आई कि पाकिस्तानी टीम इस मुद्दे को लेकर मंगलवार 17 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. लेकिन इसे भी रद्द कर दिया गया. 

लेकिन एशिया कप बॉयकॉट का एलान करने वाली पाकिस्तानी टीम UAE के खिलाफ मैच से एक दिन पहले शाम को दुबई में ICC अकादमी में ट्रेनिंग करती दिखी. इसी के बाद कयास लगाया जाने लगा कि पाकिस्तान, UAE के खिलाफ मैच खेलेगी. 

अगर UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलती पाकिस्तान तो…

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पाकिस्तान UAE के खिलाफ अपने मैच से हट जाता तो एशिया कप में उसका सफर खत्म हो जाता. भारत से हार के बाद अगर पाकिस्तान को सुपर-4 में अपनी जगह बनानी है तो उसे UAE के खिलाफ मैच जीतना होगा.

फिर नहीं होगा हैंडशेक?

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अगर दोनों टीमें एशिया कप में फिर से भिड़ती हैं तो सूर्यकुमार पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो एक ही टूर्नामेंट में यह दूसरी बार होगा. यह चांस भी तभी बनेगा जब पाकिस्तानी टीम 17 सितंबर के मैच में UAE को हरा देगी. अगर ऐसा होता है तो भारत और पाकिस्तान रविवार 21 सितंबर को दोबारा सुपर-4 में भिड़ेंगे. 

वीडियो: पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की धमकी दी, पर टीम इंडिया नहीं, ये आदमी है उसकी वजह

Advertisement