भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि अपोलो टायर्स भारतीयक्रिकेट टीम की नई जर्सी का प्रायोजक होगा और 2028 तक के लिए इसके अधिकार सुरक्षितरहेंगे. यह कदम सरकार द्वारा सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बादड्रीम11 के साथ BCCI के अनुबंध को समाप्त करने के बाद उठाया गया है. BCCI ने एकबयान में कहा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज वैश्विक टायर उद्योग मेंअग्रणी अपोलो टायर्स के साथ टीम इंडिया के नए प्रमुख प्रायोजक के रूप में एकऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की है. यह अपोलो टायर्स का भारतीय क्रिकेट में पहला कदमहै, जो देश के साथ गहराई से जुड़े खेल के साथ जुड़ने का एक रणनीतिक कदम है." अधिकजानने के लिए वीडियो देखें.