भारत पर निशाना साधने का कोई भी मौका न चूकने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिदअफरीदी ने मोदी सरकार पर "हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने" का आरोप लगाया है और कांग्रेसनेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है. भारत के मुखर आलोचक अफरीदी ने एक पाकिस्तानीसमाचार चैनल पर कहा, ‘मैं बार-बार कहता रहा हूँ कि यह सरकार सत्ता में आने के लिएधर्म का कार्ड, मुस्लिम-हिंदू कार्ड खेलती है। यह बहुत ही घटिया मानसिकता है.’ इसदौरान शाहिद ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी तारीफ की है.क्या कहा उ्होंने, जानने के लिए देखें वीडियो.