The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup Pakistan Unlikely To Pull Out can not afford ICC And Jay Shah

ICC ने तो मैच रेफरी को नहीं हटाया, अब पाकिस्तान एशिया कप से हटेगा? जवाब मिल गया है

पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी थी. हालांकि आईसीसी ने अपील खारिज कर दी.

Advertisement
Pakistan, asia cup 2025, cricket news
पाकिस्तान को एशिया कप में भारत के हाथों हार मिली. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
16 सितंबर 2025 (Published: 11:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup) में भारत के खिलाफ हार के बाद भी अपनी फजीहत करवा रहा है. उन्होंने ICC को धमकी दी कि अगर भारत पाकिस्तान मैच के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वो एशिया कप से हट जाएंगे. हालांकि पाकिस्तान की ये धमकी बेदम साबित हुई है. आईसीसी ने पाकिस्तान की अपील खारिज कर दी है. और पाकिस्तान ने भी अब तक टूर्नामेंट हटने की घोषणा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ये जोखिम नहीं लेना चाहता. 

पीसीबी टूर्नामेंट से नहीं हटेगा

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पीसीबी में आईसीसी की सजा झेलने की क्षमता ही नहीं है. वो भी यह जानते हुए कि आईसीसी के प्रमुख जय शाह हैं. पीसीबी के सूत्र ने कहा,

पीसीबी के एशिया कप से हटने की संभावना बहुत कम है. अगर हम ऐसा करते हैं, तो जय शाह की अगुआई वाली आईसीसी पीसीबी पर भारी प्रतिबंध लगा देगी, और यह ऐसा कुछ है जो हमारा बोर्ड बर्दाश्त नहीं कर सकता. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सभी स्टेडियम को रेनुवेट किया गया था, इसके बाद से हमारी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.  

पाकिस्तान ने की थी पायक्रॉफ्ट की शिकायत

पीसीबी ने पहले कहा था कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से टॉस के समय कहा था कि भारतीय कप्तान से हाथ नहीं मिलाएं. मैच क के बाद पीसीबी के चेयरपर्सन मोहसिन नकवी ने रेफरी के बारे में शिकायत करते हुए एक्स पर लिखा ,

पीसीबी ने क्रिकेट की भावना से जुड़े एमसीसी के नियम और आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. पीसीबी ने मैच रेफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- Apollo Tyres... टीम इंडिया की जर्सी पर नया नाम, BCCI की कमाई कितनी बढ़ी? 

पायक्रॉफ्ट पर पाकिस्तान के आरोप

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नवीद चीमा ने एसीसी के समक्ष शिकायत दर्ज करके आरोप लगाया था कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर दोनों कप्तानों ने टीमशीट एक्सचेंज नहीं की. दोनों कप्तानों ने टीमशीट मैच रेफरी को सौंपी. दोनों टीमों ने टॉस और वॉर्मअप के समय भी एक दूसरे से बात नहीं की. 

सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम इंडिया ने मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. उन्होंने जीत के बाद कहा था,

हमने मिलकर यह फैसला लिया था. हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे और मुझे लगता है कि हमने माकूल जवाब दिया.

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने जब पूछा कि जीत के बाद विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला क्या राजनीति से प्रेरित था, इस पर कप्तान ने कहा ,

मेरा मानना है कि जीवन में कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर भी होती हैं. हम पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ हैं और यह जीत अपनी सेना को समर्पित करते हैं.

ऐसा पहले भी हुआ है जब खेल के मैदान पर खिलाड़ियों ने अपने देशों के बीच खराब रिश्तों के कारण हाथ नहीं मिलाया. विंबलडन 2023 में महिला सिंगल्स मैच के बाद यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से हाथ नहीं मिलाया था. स्वितोलिना ने कहा था कि वह रूस या बेलारूस के किसी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाएंगी क्योंकि इन देशों ने उनके देश पर हमला किया है. विंबलडन से जुड़े पदाधिकारियों ने स्वितोलिना और अजारेंका को इस घटना के लिए कोई दंड नहीं दिया.

वैसे कई बार खेलों के मैदान पर टीमें विवादों के बावजूद हाथ मिलाती हैं. जैसे अमेरिका और ईरान की एक-दूसरे से राजनयिक लड़ाई के बावजूद उनकी फुटबॉल टीमों ने विश्व कप मैचों के दौरान एक दूसरे से हाथ मिलाया था.

वीडियो: Asia Cup: PCB अध्यक्ष Mohsin Naqvi के साथ मंच साझा नहीं करेगी टीम इंडिया

Advertisement