The Lallantop
Advertisement

INDvsPAK: सुबह झमाझम बारिश, अभी कैसा है मौसम, मैच हो भी पाएगा?

Asia Cup 2023: INDvsPAK मैच अब रिजर्व डे पर खेला जाना है. ऐसे में फैन्स मौसम को लेकर चिंतित हैं.

Advertisement
INDvsPak, Colombo weather, Rain
रिजर्व डे पर हो सकती है भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश (twitter/AP)
pic
रविराज भारद्वाज
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 12:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया vs पाकिस्तान (IND vs Pakistan). फैन्स के लिए एशिया कप (Asia Cup) का ये मैच सिरदर्द बन चुका है. मौसम को लेकर. 10 सितंबर को सुपर-4 मैच का मैच शुरू हुआ. 24.1 ओवर का खेल हुआ और फिर जिस बात की आशंका थी, वही हुआ. बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. इसी आशंका को लेकर रिजर्व डे रखा हुआ था. अब सवाल ये है कि इस रिजर्व डे के लिए मौसम का हाल क्या है? चलिए, जान लेते हैं. 

मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट AccuWeather के मुताबिक, कोलंबो में सुबह के समय में 90 फीसदी बारिश के आसार हैं. दोपहर होते-होते बारिश की संभावना 97 फीसदी तक पहुंच जाती है. शाम के समय में बारिश की संभावना में थोड़ी कमी आती है, लेकिन तब भी चांसेज 80 फीसदी हैं. रात के समय में बारिश की संभावना 25 फीसदी बताई गई है.खबर लिखे जाने तक मौसम का हाल कैसा है, इसकी बात करें तो AccuWeather के मुताबिक कोलंबो में बादल घिरे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: भारत-पाक मैच में फ़ैन्स की किस बात से दुखी हो गए मोहम्मद हफ़ीज़

सुपर-4 कैसे तय होगा?

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में रिजर्व डे रखा गया था. ऐसे में 11 सितंबर को मैच वहीं से शुरू होगा, जहां तक रविवार को खेला गया है. यानी टीम इंडिया 24.1 ओवर्स से बैटिंग करना शुरू करेगी. भारत का स्कोर कार्ड 147 से शुरू होगा. क्रीज़ पर जमे विराट कोहली और केएल राहुल पारी को आगे बढ़ाने का ज़िम्मा संभालेंगे.

हालांकि, इन सबके बीच फ़ैन्स के मन में एक बहुत जरूरी सवाल चल रहा है. क्या होगा अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश हो जाती है? और ऐसा हुआ तो क्या होगा? सुपर 4 से आगे कौन जाएगा, ये तय कैसे होगा?

रिजर्व डे पर बारिश हुई तो क्या?

ऐसे तो रिजर्व डे पर अंपायर्स कोशिश करेंगे कि मैच पूरा हो सके. अगर 50 ओवर का नहीं, तो इससे कम ओवर्स का ही. लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है और बारिश की वजह से मैच धुल जाता है, तो दोनों टीम्स एक बार फिर 1-1 पॉइंट बांट लेंगी. और फिर सुपर 4 से फ़ाइनल तक जाने के लिए दोनों टीम्स को अपने बचे हुए मैच जीतने होंगे. भारत को बांग्लादेश और श्रीलंका, दोनों को हराना होगा. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश को पहले ही सात विकेट से हरा चुका है. उसका इकलौता मुकाबला श्रीलंका से होना है.

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में बारिश आई, जय शाह का नाम बीच में क्यों आने लगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement