The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • INDvsPAK Hafeez unhappy with Empty Stands During India vs Pakistan Super 4 clash of Asia Cup 2023

भारत-पाक मैच में फ़ैन्स की किस बात से दुखी हो गए मोहम्मद हफ़ीज़

पाकिस्तानी दिग्गज को फ़ैन्स से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

Advertisement
Hafeez, Fans, INDvsPAK, Asia Cup
खाली स्टैंड्स देख निराश हुए मोहम्मद हफ़ीज़ (फ़ाइल, X)
pic
सूरज पांडेय
10 सितंबर 2023 (Updated: 10 सितंबर 2023, 08:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान का मैच. लोग कहते हैं कि क्रिकेट में इससे बड़ा कोई मैच ही नहीं है. हाल के सालों में इसकी अहमियत और बढ़ गई है. भारत और पाकिस्तान बस एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इवेंट्स में ही भिड़ते हैं. और हर बार इनकी भिड़ंत खूब चर्चा बटोरती है. लोग ये मैच देखने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन संडे, 10 सितंबर को Asia Cup 2023 के मुक़ाबले में अलग नज़ारा दिखा.

सुपर फ़ोर के इस मैच के दौरान स्टैंड्स खाली दिखे. इस मैच में दर्शकों की भीड़ एकदम ही नहीं दिखी. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज़ इस बात से दुखी नज़र आए. उन्होंने कोलंबो में चल रहे इस मैच की चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर कर अपना दुख जताया. हफ़ीज़ ने X पर लिखा कि उन्होंने श्रीलंका में मौजूद फ़ैन्स से ऐसी उम्मीद नहीं की थी.

बचा दें कि इस एशिया कप के कई मैचेज़ के दौरान फ़ैन्स मैदान तक नहीं आए. स्टैंड्स ज्यादातर वक्त खाली ही रहे. शनिवार, 9 सितंबर को मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच खेला गया. सुपर फ़ोर के इस मैच के दौरान भी स्टैंड्स खाली ही रहे. फ़ैन्स अपनी ही टीम को देखने नहीं पहुंचे. भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खाली स्टैंड्स की तस्वीर शेयर करते हुए हफ़ीज़ ने X पर लिखा,

'भारत पाकिस्तान मैच के लिए फ़ैन्स का ऐसा रेस्पॉन्स कभी नहीं देखा. खाली स्टेडियम?'

हफ़ीज़ ने अपने ट्वीट में ACC Media को भी टैग किया. नेटवर्क-18 के मुताब़िक हफ़ीज़ एशिया कप कवर करने के लिए कोलंबो पहुंचे हुए हैं. इस मामले पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी रिएक्ट किया है. स्टेडियम में फ़ैन्स के ना रहने पर सफ़ाई देते हुए SLC ने उम्मीद जताई थी कि टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा लोग आना शुरू करेंगे. PTI से बात करते हुए एक SLC ऑफ़िशल ने कहा था,

'बारिश बंद होने के बाद, हमें अच्छी भीड़ की उम्मीद थी. लेकिन टिकट्स अभी भी ऑनलाइन और ऑफ़लाइन माध्यमों पर उपलब्ध हैं. यहां तक कि हमने टिकट्स के दाम भी घटा दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी तक भीड़ नहीं उमड़ी है. उम्मीद है, कि लोग आएंगे.'

बात मैच की करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीता. पहले बोलिंग का फैसला किया. बाबर को लगा था कि लीग स्टेज़ की तरह शाहीन एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करेंगे. लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस बार अलग इरादों के साथ आए थे. दोनों ने शुरू से ही शाहीन को निशाना बना लिया.

रोहित-गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप कर डाली. 16.4 ओवर्स में रोहित 56 रन बनाकर इसी टोटल पर आउट हुए. इसके दो रन बाद ही गिल भी 58 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया को संभाला. हालांकि ये जोड़ी बहुत देर तक नहीं चल पाई. बारिश के चलते 24.1 ओवर्स के बाद गेम रोकना पड़ा. तब तक भारत ने दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे. कोहली आठ, जबकि केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद थे.

यह भी पढ़ें: बस यही रह गया था, पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में हुई ऐसी घटना, पाक फ़ैन्स ही दुखी हो गए!

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान से पहले धमकाते हुए शोएब अख्तर भारत से क्या बोले?

Advertisement

Advertisement

()