SL vs PAK मैच में अगर बारिश हो गई, तो फाइनल में भारत से कौन भिड़ेगा?
Asia Cup Final में जाने के लिए श्रीलंका के पास दो ऑप्शन, मगर पाकिस्तान के पास सिर्फ एक क्या ऑप्शन बचा है?

टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup) की पहली फाइनलिस्ट बन चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया. बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में अब बची दो टीम्स श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) में से कोई एक फाइनल खेलेगी. यानी एक बार और इंडिया vs पाकिस्तान संभव है. लेकिन वो कैसे? आइये जानते हैं.
बात सुपर-4 के प्वाइंट्स टेबल की करें तो इसमें इंडियन टीम नंबर एक पर है. दो मैच में 100 फीसदी जीत के रिकॉर्ड के साथ. लिस्ट में दूसरे नंबर है श्रीलंका. जिनके नाम दो मैच में दो प्वाइंट्स हैं. जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है. जिसके भी दो मैच में दो प्वाइंट्स हैं. लेकिन भारत के खिलाफ मिली 228 रनों की हार ने पाकिस्तान के रन रेट को ऐसा खराब कर दिया है, जिससे उबर पाना टीम के लिए मुश्किल है. वो तो भला हो इंडियन टीम का. अगर इंडियन टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच हार जाती तो पाकिस्तान की उम्मीद लगभग खत्म हो जाती. श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 का है. वहीं पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 का है.
ये भी पढ़ें: 'रोहित-कोहली दुश्मन हैं', बताने वाले ये वायरल फोटो देख जल भुन जाएंगे!
बारिश ना बन जाए काल!अब पेंच फंसा है श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच. इक्वेसन काफी सिंपल है. 14 सितंबर को होने वाले मैच को जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन, भाई टूर्नामेंट श्रीलंका में है, तो बारिश की बात किए बिना कैसे रह सकते हैं?
अब 14 सितंबर को अगर बारिश हो गई तो क्या होगा? वही होगा जो पाकिस्तानी फैन्स नहीं चाहेंगे. शायद कुछ इंडियन फैन्स भी. माने पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और फाइनल में IND vs PAK नहीं हो पाएगा. बेहतर रन रेट के आधार पर श्रीलंका फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. सीधे-सीधे बात करें तो श्रीलंकन टीम के पास फाइनल में जाने के दो ऑप्शन है. पहली जीत और दूसरी बारिश वाली मेहरबानी. वहीं 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में जीत हासिल करनी ही होगी.
बात बांग्लादेश की करें तो वह सुपर-4 के अभी तक के दोनों मुकाबले गंवा चुका है. टीम को अब सिर्फ भारत के खिलाफ 15 सितंबर को खेलना है. जो दोनों टीम के लिए एक प्रैक्टिस मैच की तरह रहने वाला है. आप कमेंट में बताइये आप किसके बीच एशिया कप फाइनल होते देखना चाहते हैं.
वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान को मिली हार ने उनका ऐसे फायदा कर दिया!