The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia cup 2023: Shreyas iyer says i never imagined i will be playing asia Cup

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने जो कहा, वो कहने के लिए हिम्मत चाहिए

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर प्लेइंग 11 में शामिल हैं. अय्यर ने बताया कि मैच से एक रात पहले उनके साथ क्या हुआ था.

Advertisement
Shreyas iyer, ind vs pak, asia cup
श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन में हुई वापसी (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
2 सितंबर 2023 (Updated: 2 सितंबर 2023, 03:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप का मैच श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया है. जिसको लेकर मिडिल ऑर्डर के बैटर ने खुशी जाहिर की है.

अय्यर पिछले काफी समय से बैक इंजरी से परेशान थे. उन्होंने बैक सर्जरी करवाई थी. जिस कारण वो लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं. टीम में वापसी के बाद अय्यर ने कहा,

‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एशिया कप खेलूंगा. मेरी रिकवरी धीमी हो रही थी. टीम सेलेक्शन से एक सप्ताह पहले मैंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और मैं इसको लेकर काफी खुश था. मैं कल रात काफी नर्वस था, जिस वजह से सो भी नहीं पाया.’

अय्यर ने आगे कहा कि वो पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा,

‘मैं पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार एहसास है, क्योंकि पाकिस्तान इस समय नंबर 1 टीम हैं. इस टीम का हिस्सा बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.’

अय्यर ने आगे कहा,

‘ड्रेसिंग रूम में काफी उत्साह है. हमें ऐसे गेंदबाजों (अफ़रीदी, रऊफ, नसीम) के खिलाफ खेलने को लेकर खुशी हो रही है. मेरा प्लान सिर्फ गेंद को देखना और कंडीशन  के अनुसार खेलने का है.’

दरअसल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. श्रेयस ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 42 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 46.60 की औसत और 96.50 की स्ट्राइक रेट से 1631 रन बनाए हैं. इस दौरान अय्यर के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.

ईशान किशन को मिली जगह, शमी बाहर

मैच की बात करें तो टीम इडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जबकि टीम में तीन फास्ट बोलर्स के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है. हार्दिक पंड्या तीसरे पेसर की भूमिका निभाएंगे. वहीं मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं दी गई है. टीम में कुलदीप यादव को स्पिनर के तौर पर खिलाया गया है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम में दूसरे स्पिनर होंगे.

टीम इंडिया की प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

वीडियो: IndvsPak मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा बल्लेबाजी में लाऊंगा बदलाव!

Advertisement