पाकिस्तान के खिलाफ़ नहीं मिला सूर्या-शमी को मौका, गुस्साए फ़ैन्स बोले...
'ये क्या टीम बना दी है.'

India vs Pakistan मैच शुरू हो चुका है. Asia Cup 2023 के इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. और इस फैसले के बाद जब टीम सामने आई तो फ़ैन्स चौंक गए. इस टीम में ना तो सूर्यकुमार यादव का नाम था और ना ही मोहम्मद शमी का.
इस फैसले पर एक फ़ैन ने ट्वीट किया,
‘सूर्यकुमार यादव को टीम में ना पाकर बहुत निराश हूं. वह एक मैच विनर हैं और भारत को उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहिए. अगर जरूरत पड़ी तो वह एक फ़िनिशर भी हो सकते हैं.’
एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,
‘ना शमी, ना सूर्यकुमार यादव. मुझे नहीं पता कि हमारी भारतीय टीम किधर जा रही है.’
लोग सूर्या से ज्यादा शमी के बाहर होने से निराश थे. तमाम लोगों का मानना था कि शमी पाकिस्तान के खिलाफ़ बेहतर साबित होते. एक फ़ैन ने लिखा,
‘एक अहम मैच में भारत ने शमी को प्लेइंग इलेवन में ना लेकर एक ब्लंडर किया है. चलो, जीत की उम्मीद करते हैं.’
एक और फ़ैन ने ट्वीट किया,
‘एक पैर के साथ भी शमी, शार्दुल से ज्यादा खतरनाक होते. इस फ़ैसले को जस्टिफाई करने के लिए कुछ इंट्रेस्टिंग होना ही चाहिए.’
एक फ़ैन ने कहा कि वह शमी को ही चुनते. उन्होंने लिखा,
‘मैं शमी के साथ जाता.’
इससे पहले रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टॉस के बाद वह बोले,
‘हम पहले बैटिंग करने जा रहे हैं. मौसम थोड़ा गड़बड़ है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे. अच्छी क्रिकेट खेलनी है, आपको इस चैलेंज और हालात का स्वागत करना होगा. वेस्ट इंडीज़ सीरीज़ के बाद हमें थोड़ा ब्रेक मिला. सभी लोग बैंगलोर में हुए कैंप के लिए तैयार थे.
देखते हैं इस टूर्नामेंट से क्या अचीव किया जा सकता है. यह क्वॉलिटी टीम्स वाला क्वॉलिटी टूर्नामेंट है. अंततः हमें देखना होगा कि हम एक टीम के रूप में क्या अचीव कर सकते हैं. अय्यर वापस आ चुके हैं, बुमराह भी और हम आज तीन सीमर्स के साथ जाएंगे. कुलदीप और जडेजा हमारे दो स्पिनर्स होंगे.’
बता दें कि रोहित ने तीसरे सीमर के रूप में शार्दुल ठाकुर को चुना है. शमी की जगह ठाकुर खेल रहे हैं, जबकि श्रेयस ने सूर्यकुमार की जगह ली है. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 4.2 ओवर्स में 15 रन बना लिए थे और तभी बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा.
वीडियो: IndvsPak मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा बल्लेबाजी में लाऊंगा बदलाव!