The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia cup 2023 Ind vs pak sehar shenwari says she will register a fir against babar azam

Ind vs Pak : बाबर आज़म पर FIR होने जा रही? पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दी बड़ी धमकी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने Ind vs Pak मैच के बाद क्या ट्वीट किया जो वायरल है...

Advertisement
Babar azam, Sehar shinwari, ind vs pak
भारत के खिलाफ हार के बाद मुश्किल में फंसे बाबर आज़म (Twitter/AP)
pic
रविराज भारद्वाज
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 03:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान को Asia Cup मैच में इंडियन टीम से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. सुपर-4 के इस मुकाबले को इंडियन टीम ने 228 रनों के बड़े अंतर से जीता. जिसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम लगातार फैन्स के निशाने पर है. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा रहा है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने तो एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

दो दिन तक चले मैच में इंडियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 356 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 128 रन पर सिमट गई. टीम के सिर्फ चार प्लेयर ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. बस फिर क्या था. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. सहर शिनवारी तो टीम के प्रदर्शन से इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने टीम के कप्तान बाबर आज़म पर FIR कराने की बात कह दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

''मैं बाबर आजम और उनकी टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने जा रही हूं. क्योंकि इन लोगों ने क्रिकेट खेलने के बजाय हमेशा हमारे देश की भावनाओं के साथ खेला है.''

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कोहली बने मैन ऑफ द मैच, गंभीर ने जो कहा, उससे फैंस में पक्का बहस छिड़ेगी!

#Jimmy Neesham से की थी अजीब सी मांग

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब शिनवारी अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में आई हैं. शिनवारी साल 2019 में भी उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम से अपने बच्चे का पिता बनने की गुज़ारिश की थी. उन्होंने लिखा था,

‘जिम्मी क्या आप फ्यूचर में मेरे बच्चे के पिता बनना चाहेंगे?’

#Zimbabwe के आदमी से करेंगी शादी!

वहीं ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप के दौरान भी उनका एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे के लड़के से शादी की बात कही थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था,

‘अगर जिम्बाब्वे की टीम अगले मैच में चमत्कारिक ढंग से भारत को हरा देती है, तो मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करूंगी.’

अब इनके ट्वीट्स को देखकर ये साफ़ नज़र आ रहा है कि वो अपने आप को सुर्खियों में रखने के लिए ऐसे ट्वीट करती हैं. और बाबर आज़म को लेकर ऐसा लगता है कि ये ट्वीट भी उन्होंने इसी मकसद से किया है. बाकि FIR करवाती हैं, तो उसकी जानकारी भी आप तक पहुंचाई जाएगी.

वीडियो: रोहित शर्मा ने मैच के बाद जो कहा, वो सुन समझ जाएंगे उन्हें विराट पर कितना य़कीन है

Advertisement