टीम इंडिया ने घर से बुलाकर सीधे फ़ाइनल में उतार दिया, नाम देख चौंक गए फ़ैन्स!
कोई श्रेयस अय्यर को याद करने लगा, तो किसी ने शार्दुल ठाकुर को ना लिए जाने की बात पूछ ली.

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच. भारत वर्सेज श्रीलंका (India vs Sri Lanka). फाइनल में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीता. पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में जिन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था, सभी की टीम में वापसी हुई. लेकिन एक नाम फ़ैन्स के लिए चौंकाने वाले था. अक्षर पटेल की जगह टीम में वाशिंगटन सुन्दर को रखा गया है.
15 सितंबर के दिन वाशिंगटन सुन्दर बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में मौजूद थे. खबर आई कि अक्षर पटेल को लेग इंजरी है. टीम में अक्षर के रिप्लेसमेंट के तौर पर वाशिंगटन सुन्दर को बुलाया गया. और अब वो सीधे भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं.
वाशिंगटन सुन्दर को फाइनल टीम में लिए जाने पर सोशल मीडिया पर मौजूद फ़ैन्स के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले. कोई श्रेयस अय्यर को याद करने लगा, तो किसी ने शार्दुल ठाकुर को ना लिए जाने की बात पूछ ली. क्रिकेट लवर नाम के एक अकाउंट से लिखा गया,
“इस तरह से श्रेयस अय्यर को टीम मैनेजमेंट ने चोटिल किया था.”
गार्गी नाम की एक फ़ैन ने लिखा,
“शार्दुल ठाकुर क्यों नहीं.”
प्रांतिक नाम के एक शख्स ने लिखा,
“वाशिंगटन सुन्दर फाइनल से पहले एक भी मैच नहीं खेले. शार्दुल को बिना किसी गलती के बाहर कर दिया गया.”
वाशिंगटन सुन्दर की टीम में लिए जाने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए एक फ़ैन ने लिखा,
फाइनल के लिए भारतीय टीम“सुन्दर के आने से टीम ज्यादा बैलेंस्ड लग रही है. बैटिंग कंप्लीट है अब.”
फाइनल के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
फाइनल के लिए श्रीलंका टीमफाइनल के लिए श्रीलंका टीम इस प्रकार है- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.
(ये भी पढ़ें: Asia Cup: भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल मैच में भी आएगी बारिश? क्या है कोलंबो के मौसम का हाल?)
वीडियो: एशिया कप 2023 से पाकिस्तान को इस होशियारी ने बाहर निकाला!